धड़ल्ले से बिक रहीं ये 5 बाइक्स, बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल की लिस्ट में मारी बाजी
जनवरी 2023 में Hero HF Deluxe की 47840 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो उतना खास रिस्पॉन्स नहीं है। इसके बावजूद ये बाइक देश में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में चौथे पॉजिशन पर है। क्योंकि जनवरी 2022 में इस बाइक की 85926 यूटि्स बिक्री हुई थी। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं और आप किफायती कीमत में लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन बेस्ट सेलिंग बाइक्स के बारे जिसे जनवरी में सबसे अधिक खरीदा गया था।
.jpg)
1 Hero Splendor:
जनवरी 2023 में हीरो स्प्लेंडर को सबसे अधिक खरीदा गया है। जनवरी में Hero Splendor की 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जहां पिछले साल कंपनी ने इसी सामान अवधी में 2,08,263 यूनिट्स बाइक की बिक्री की थी। कुल मिलाकर कंपनी सालान आधार पर 25.7 फीसद की ग्रोथ हासिल की है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,076 रुपये है।
2.Honda Shine
दूसरे नंबर पर Honda Shine को देश में सबसे अधिक खरीदा गया है। कंपनी ने पिछले महीने इस बाइक की 84,187 यूनिट सेल की थी, जो पिछले साल 2022 में बेचे गए 1,05,159 यूनिट से 5 फीसद कम है। हालांकि, इस बाइक को देश में तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 78,687 से है।
.jpg)
3 Bajaj Pulsar
पल्सर लवर्स भी पिछले महीने काफी एक्टिव दिखे। जनवरी 2023 में बजाज ने अपने पल्सर सेगमेंट की 84,279 यूनिट मोटरसाइकिलों को ग्राहकों तक पहुंचाया। पिछले साल सामान अवधी में कंपनी ने 66,839 यूनिट्स की बिक्री थी। इसका मतलब यह है कि पल्सर के लिए यह साल ग्रोथ से भरा हुआ है। Pulsar 125 cc की शुरुआती कीमत 85,152 रुपये है।
4- Hero HF Deluxe
जनवरी 2023 में Hero HF Deluxe की 47840 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो उतना खास रिस्पॉन्स नहीं है। इसके बावजूद ये बाइक देश में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में चौथे पॉजिशन पर है। क्योंकि, जनवरी 2022 में इस बाइक की 85,926 यूटि्स बिक्री हुई थी। कंपनी ने 44 फीसद की गिरवाट दर्ज की है। Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 56,968 रुपये है।
5 bajaj platina
bajaj platina की 41, 873 यूनिट बाइक जनवरी 2023 में बिकीं, वहीं पिछले साल सामान अवधी में कंपनी 46, 492 यूनिट बाइक बेचने में कामयाब हुई थी।
यह भी पढ़ें
क्या Toyota Corolla Cross जल्द होने वाली है लॉन्च? Hyundai Alcazar, Jeep Meridian को देगी कड़ी टक्कर
2023 Tata Safari और Harrier में मिल रहा पांच रंगों का विकल्प, चेक करें अपना फेवरेट कलर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।