Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते महीने 150-200 सीसी सेगमेंट में हुई 1.50 लाख बाइक्‍स की बिक्री, Top-5 में शामिल हुईं Bajaj, TVS, Honda

    भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। इनमें 150 से 200 सीसी की बाइक्‍स की भी काफी ज्‍यादा मांग रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने इस सेगमेंट में कुल 1.50 यूनिट्स की बिक्री हुई है। किस कंपनी की किस बाइक की कितनी बिक्री (Top Selling Bikes) हुई है। Top-5 में कौन कौन शामिल हुआ है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 31 Jul 2024 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    June 2024 में 150 से 200 सीसी की किन बाइक्‍स की रही मांग, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में Honda से लेकर Royal Enfield तक कई कंपनियों की ओर से बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। देश में बीते महीने 150 से 200 सीसी सेगमेंट की किस कंपनी की कौन सी बाइक (Top Selling Bike) को सबसे ज्‍यादा ग्राहकों ने पसंद किया है। Top-5 Bike Sale लिस्‍ट में कौन कौन सी बाइक्‍स शामिल हुई हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.50 यूनिट्स की हुई बिक्री

    भारतीय बाजार में हर महीने लाखों दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिनमें बड़ी संख्‍या में मोटरसाइकिल सेगमेंट के वाहन शामिल होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक June 2024 में देशभर में 150 से 200 सीसी सेगमेंट में Top-5 Bike Sale लिस्‍ट में बजाज, टीवीएस, होंडा मोटरसाइकिल और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक्‍स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बीते महीने में देशभर में कुल 1.50 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    पहले पायदान पर रही Bajaj

    बजाज ऑटो की ओर से पल्‍सर को ऑफर किया जाता है। इस बाइक की कुल 38106 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने हुई। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 15.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इसी अवधि में पल्‍सर की 32924 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    यह भी पढ़ें- New Royal Enfield Classic 350 अगले महीने मारेगी एंट्री, कंपनी ने बताई लॉन्च डेट

    दूसरे नंबर पर रही TVS

    टीवीएस की ओर से 150 से 200 सीसी सेगमेंट में अपाचे बाइक को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस बाइक की कुल 37162 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने हुई। जबकि इसके पहले जून 2023 में इसकी कुल 28127 यूनिट्स की बिक्री हुई। टीवीएस की इस बाइक ने कुल बाजार का 23.81 फीसदी हिस्‍सा अपने नाम किया।

    तीसरे नंबर पर Honda unicorn

    होंडा की ओर से यूनिकॉर्न को भी इस सेगमेंट में लाया जाता है। इसकी कुल 26751 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई। पिछले साल जून महीने में इसकी 26692 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कुल बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 17.14 फीसदी रही।

    चौथे और पांचवें पायदान पर रही Yamaha

    यामाहा की बाइक्‍स को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी की FZ और MT15 की बाइक्‍स बीते महीने Top-5 में शामिल हुईं। यामाहा एफजेड की 12041 यूनिट्स की बिक्री जून में हुई जबकि एमटी15 की 11617 यूनिट्स की बिक्री हुई। एफजेड की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर गिरावट आई तो एमटी15 की बिक्री में 27.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

    यह भी पढ़ें- 150cc इंजन वाली 5 सबसे सस्ती बाइक, Bajaj से लेकर Yamaha की मोटरसाइकिल हैं लिस्ट में शामिल