Mercedes-AMG SL 55: 'दिल चाहता है' वाली कार की हुई शानदार वापसी, 5 प्वाइंट्स में जानें इसकी खासियत
Mercedes-Benz India ने अपनी बहुप्रतीक्षित AMG SL 55 Roadster को भारतीय बाजार में 2.35 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। ये कार महज 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है । ये गाड़ी सीबीयू यानी कंपलीट बिल्ट यूनिट के माध्यम से भारत आएगी। इस गाड़ी को फिल्म दिल चाहता है में काफी फेम मिला है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 का समय था जब एक फिल्म आती है ‘दिल चाहता है’ जिसमें 3 हीरो Mercedes-AMG SL55 रोडस्टर से लॉन्ग ट्रिप पर घूमते हैं। उस समय यह गाड़ी इतनी ज्यादा फेमस हुई थी कि लोग इसे देखने के लिए बड़ी दूर दूर से आया करते थे। अब इस गाड़ी को कई सालों बाद एक नया अवतार देकर फिर से लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं 2023 मर्सिडीज एएमजी sl55 रोडस्टर कार के खासियतों के बारे में।
भारत में नहीं बनेगी ये कार
जैसा कि आप सब जानते हैं मर्सिडीज अपनी कुछ गाड़ियों को लोकली असेंबल करती है, जिससे इसकी कीमतों में काफी रियायत मिल जाती है, लेकिन Mercedes-AMG SL 55 Roadster को बाहर से इंपोर्ट किया जाएगा। मतलब ये है कि ये गाड़ी सीबीयू यानी कंपलीट बिल्ट यूनिट के माध्यम से भारत आएगी।
स्पीड के मामलें में कितनी दमदार?
ये एक कनवर्टबल कार है। स्पीड के मामले में भी ये काफी दमदार है। टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी दावा करती हैं कि इसकी टॉप स्पीड 296 किमी प्रति घंटे की है। ये कार महज 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है ।
कितनी है कीमत?
Mercedes-Benz India ने अपनी बहुप्रतीक्षित AMG SL 55 Roadster को भारतीय बाजार में 2.35 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। ऑटोमेकर का दावा है कि मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर के लॉन्च से तेजी से बढ़ते टॉप-एंड व्हीकल (टीईवी) सेगमेंट में उसकी उपस्थिति और मजबूत होगी।
कितना दमदार इसका इंजन?
इंजन की बात करें तो Mercedes-AMG SL 55 Roadster में एक पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है, जो 476 एचपी की अधिकतम पावर और 700 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
कनवर्टबल फीचर
इस रोडस्टर के सॉफ्ट टॉप को 15 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है, जिससे ये गाड़ी पूरी तरह से कनवर्टबल बन जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।