Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster 2.35 करोड़ की कीमत पर भारत में लॉन्च, महज 15 सेकेंड में कन्वर्ट हो जाती है ये कार

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 02:33 PM (IST)

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster को भारत में सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए बेचा जाएगा। इसे स्थानीय स्तर पर असेंबल नहीं किया जाएगा और जर्मनी में स्टटगार्ट के पास कंपनी की फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इस रोडस्टर के सॉफ्ट टॉप को 15 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है जबकि कार 37 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से चलती है।

    Hero Image
    Mercedes AMG SL 55 Roadster launched in India check the price and more details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz India ने अपनी बहुप्रतीक्षित AMG SL 55 Roadster को भारतीय बाजार में 2.35 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। ऑटोमेकर का दावा है कि मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर के लॉन्च से तेजी से बढ़ते टॉप-एंड व्हीकल (टीईवी) सेगमेंट में उसकी उपस्थिति और मजबूत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा Mercedes-AMG SL 55 Roadster अपने सबसे एडवांस AMG इटरेशन iconic SL Roadster की वापसी का प्रतीक है। आइए जान लेते हैं कि इसमें क्या कुछ मिलने वाला है।

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster में क्या खास?

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster को भारत में सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए बेचा जाएगा। इसे स्थानीय स्तर पर असेंबल नहीं किया जाएगा और जर्मनी में स्टटगार्ट के पास कंपनी की फैक्ट्री में बनाया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि एसएल को उसके इतिहास में पहली बार पूरी तरह से मर्सिडीज-एएमजी द्वारा अफाल्टरबैक में डेवलप किया गया है।

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster का पॉवरट्रेन

    इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार के अंदर 2021 में पेश किया गया था और लंबे अंतराल के बाद इसकी भारत में वापसी हो रही है। Mercedes-AMG SL 55 Roadster के हाई परफॉरमेंस वाले ड्रॉप-टॉप मॉडल को पावर देने के लिए एक विशाल 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। ये एएमजी स्पीडशिफ्ट एमसीटी 9जी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है।

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster का शक्तिशाली इंजन 476 एचपी की अधिकतम पावर और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ये कार महज 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और ये 295 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड अचीव करने में सक्षम है।

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster का डिजाइन

    मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इसमें एक सिग्नेचर पैनामेरिकाना रेडिएटर ग्रिल है जिसके किनारे पर तेज स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप हैं। कन्वर्टिबल के अन्य डिजाइन एलीमेंट में एक चिकना एयर डैम, काले रंग में रंगे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट ओआरवीएम, एडजस्टेबल स्पॉइलर और क्वाड एग्जॉस्ट शामिल हैं।

    इस रोडस्टर के सॉफ्ट टॉप को 15 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है, जबकि कार 37 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से चलती है। लक्जरी हाई-परफॉर्मेंस रोडस्टर के केबिन के अंदर, एक झुकाव योग्य 11.9-इंच वर्टिकल अलाइंड एमबीयूएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

    अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पूरी तरह से डिजिटल 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग, HUD और कार्बन फाइबर इंसर्ट शामिल हैं। कार के केबिन में कई AMG विशिष्ट इंसर्ट भी दिए गए हैं।