Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW X5 facelift की वो खास बातें, जो इसे अपने सेगमेंट में बनाती है खास

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 08:01 AM (IST)

    BMW X5 पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। xDrive40i एक 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 5200-6250 आरपीएम पर 375 बीएचपी और 1850-5000 आरपीएम पर 520 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। xDrive30d वेरिएंट में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल का उपयोग किया गया है जो 4000 आरपीएम पर 282 बीएचपी और 1500-2500 आरपीएम पर 650 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है।

    Hero Image
    Highlights About newly Launched BMW X5 facelift

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बीएमडब्ल्यू ने 14 जुलाई को भारत में अपडेटेड एक्स5 लॉन्च कर दी है। ये गाड़ी X5 LCI xLine और M स्पोर्ट ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 93.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइये जानते हैं इस लग्जरी कार की खासियतों के बारे में जो इसे सबसे स्पेशल बनाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉस्मेटिक अपडेट में हुआ ये बड़ा बदलाव

    बीएमडब्ल्यू एक्स5 को एलसीआई रिफ्रेश के हिस्से के रूप में कई कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त हुए हैं। एसयूवी को एक नए स्टाइल वाला एक्सटीरियर मिलता है, जिसमें एक इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल, ब्लू एक्सेंट के साथ मैट्रिक्स एडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स के साथ-साथ दोबारा डिजाइन किए गए रियर बंपर और टेललाइट्स शामिल हैं। एसयूवी 21 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है, जो मानक के रूप में आते हैं। वहीं इसके एम स्पोर्ट पैकेज में एम-स्पेसिफिक फ्रंट एप्रन, ब्लैक रूफ रेल्स, एम हाई-ग्लॉस शैडोलाइन ट्रिम, डार्क शैडो इनले के साथ रियर एप्रन और ट्रैपेज़ॉइडल एग्जॉस्ट टिप्स शामिल हैं।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    BMW X5 पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। xDrive40i एक 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 5,200-6,250 आरपीएम पर 375 बीएचपी और 1,850-5,000 आरपीएम पर 520 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। xDrive30d वेरिएंट में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल का उपयोग किया गया है, जो 4,000 आरपीएम पर 282 बीएचपी और 1,500-2,500 आरपीएम पर 650 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। एसयूवी सेल्फ-लेवलिंग फंक्शन के साथ एडाप्टिव एयर सस्पेंशन पर चलती है।

    सेफ्टी फीचर्स

    नए X5 में कई सुरक्षा तकनीकें भी मौजूद हैं, जिनमें ड्राइवर सहायता प्रणाली भी शामिल है। क्रूज़ कंट्रोलर, एटेंटिवनेज मार्केट, सराउंडेड व्यू कैमरा के साथ नेकलाइन प्रोफेशनल, ड्राइव रिकॉर्डर, इक्विपमेंट के रॉबर्ड स्टॉकर और रिवर्सिंग थ्रूपुट प्रोजेक्ट के हिस्से हैं।

    लग्जरी इंटीरियर में कितना बदलाव?

    इंटीरियर की बात करें तो, अपडेटेड X5 में एक रोटेशनल डिस्प्ले है, जिसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बीएमडब्ल्यू के नवीनतम आईड्राइव 8.0 सॉफ्टवेयर पर चलने वाला 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है। एसयूवी में ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और भी बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिलते हैं।