बिना DL के चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, पुलिस भी नहीं करेगी 'टच'
भारत के 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक देश बनने के लक्ष्य के तहत 16-18 साल के बच्चे ई-स्कूटर चला सकते हैं। पहली बार मोटरसाइकिल चलाने वालों और ऑटोमोटिव के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कई ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं, जिनका तो रजिस्ट्रेशन होता है और न ही इसको चलाने के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एक विशेष सेगमेंट में आती हैं, जिनका जिक्र मैं नीचे करने जा रहा हूं।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खास बात ये भी हैं कि इसको चालाने के लिए आपको 18 साल की उम्र पूरी होने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसके राइड का मजा 16-17 साल के बच्चे भी ले सकते हैं।
जानिए इसको चलाने के लिए भारत में क्या है नियम
नियम के अनुसार अगर आपके स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी से अधिक नहीं है और आपकी स्कूटर मैक्सिमम 250 वॉट की पॉवर जेनरेट करती है तो आपको इसे चलाने के लिए कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यहां तक की इसको खरीदने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसको साइकिल की तरह ही ट्रीट किया जाता है और इन स्कूटर्स की कीमत भी काफी सस्ती होती है।
देश में कुछ फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिनको चलाने के लिए आपको डीएल और रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक चलती है और इसके बैटरी को चार्ज करने में कुल 5 घंटे का समय लगता है।
ओकिनावा R30
सिंगल चार्ज पर आप इसे 60 किमी तक चला सकते हैं। इसमें कीमत के लिहाज से कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बनाती है। कंपनी का दावा है कि इसके बैटरी पैक को घरेलू सॉकेट का उपयोग करके 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
एम्पीयर रियो प्लस
सिंगल चार्ज पर यह 65 किमी तक की रेंज देती है। रियो प्लस का चार्जिंग समय छह घंटे तक है।
ये भी पढ़ें
दिवाली तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान? ये हैं देश सबसे बेस्ट E-scooter की लिस्ट
आनंद महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-एन का क्या होगा नाम, ट्विटर पर हो रही वोटिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।