Compact SUV सेगमेंट में चला Maruti की इस गाड़ी का जादू, Tata, Kia की इन कारों ने भी बनाई Top-5 में जगह
भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। एसयूवी सेगमेंट में भी Compact SUVs को काफी पसंद किया जाता है। बीते महीने के दौरान इस सेगमेंट का कैसा प्रदर्शन रहा है। किस निर्माता की किस एसयूवी की सबसे ज्यादा मांग रही है। Top-5 में कौन कौन सी एसयूवी को जगह मिली है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में Compact SUV सेगमेंट की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान किस एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। बिक्री के मामले में Top-5 में किस निर्माता की किस एसयूवी (Top-5 SUVs in May 2025) को जगह मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Brezza बनी पहली पसंद
मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा की बिक्री की जाती है। बीते महीने के दौरान इस एसयूवी को बिक्री के मामले में पहला नंबर मिला है। जानकारी के मुताबिक इसकी 15566 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने के दौरान देशभर में हुई है।
दूसरे नंबर पर रही Maruti Fronx
मारुति की ओर से एक और एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। Maruti Fronx को बीते महीने बिक्री के मामले में दूसरा नंबर हासिल हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 13584 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
तीसरे नंबर पर रही Tata Punch
मारुति के अलावा टाटा मोटर्स की ओर से भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। जानकारी के मुताबिक टाटा की एसयूवी Tata Punch को भी काफी पसंद किया जाता है। इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 13133 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिस कारण लिस्ट में इसे तीसरा पायदान हासिल हुआ है।
अगले नंबर पर रही Tata Nexon
टाटा की एक और एसयूवी को Top-5 में जगह मिली है। Tata Nexon एसयूवी की बीते महीने के दौरान 13096 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है।
Top-5 में शामिल हुई Kia Sonet
किआ की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ साेनेट की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी को लॉन्च के बाद से ही काफी पसंद किया जाता है। जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान इसकी 8054 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जिस कारण इसे Top-5 में जगह मिली है।
अन्य एसयूवी का कैसा रहा प्रदर्शन
Top-5 के अलावा Mahindra XUV 3XO की 7952, Hyundai Venue की 7520, Hyundai Exter की 5899, Skoda Kylaq की 4949 और Kia Syros की 3611 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने के दौरान देशभर में हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।