Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top -5 Car Sale: जनवरी में नंबर-1 पोजिशन पर आई Wagon R, Top-5 में Maruti, Hyundai और Tata की कारें शामिल

    Top 5 car sales in January 2025 पद प्‍दकपं भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में कारों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2025 के दौरान Top 5 कारों में कौन सी कारें शामिल हुई हैं। किस कंपनी की कौन सी गाड़ी की कितनी यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 06 Feb 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    January 2025 में कौन सी कारों ने Top-5 लिस्‍ट में जगह बनाई।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में रोजाना बड़ी संख्‍या में कारों की बिक्री की जाती है। Maruti, Tata, Mahindra, Hyundai, Kia सहित कई वाहन निर्माताओं की ओर से बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ इनको ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक January 2025 के दौरान कौन सी कारों ने Top-5 लिस्‍ट में जगह बनाई है। किसकी कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top-5 कारों की कितनी हुई बिक्री

    जनवरी 2025 में लाखों यूनिट्स कार और एसयूवी की बिक्री देशभर में हुई है। लेकिन जिन पांच कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है, उनकी करीब 95-96 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    सबसे ज्‍यादा किस गाड़ी को किया गया पसंद

    रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान जिस गाड़ी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया वह Maruti Wagon R है। बीते महीने इस गाड़ी की 24078 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह संख्‍या 17756 यूनिट्स की थी। मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली हैचबैक कार वैगन आर को लंबे समय से ऑफर किया जाता है और यह गाड़ी लगातार भारतीयों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है। 

     दूसरे नंबर पर रही यह गाड़ी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक Top-5 लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर Maruti Baleno रही। इस प्र‍ीमियम हैचबैक की बीते महीने 19965 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि जनवरी 2024 के दौरान इसकी 19630 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    तीसरे पायदान पर रही Hyundai Creta

    भारतीय बाजार में हुंडई की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को लाया जाता है। लॉन्‍च के बाद से ही इस गाड़ी को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। जनवरी 2025 में भी इस गाड़ी को टॉप-5 में जगह मिली है। बीते महीने इसकी 18522 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि जनवरी 2023 के दौरान इसकी 13212 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    अगले नंबर पर रही Maruti Swift

    मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में स्विफ्ट को भी ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी की बीते महीने के दौरान 17081 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि जनवरी 2024 के दौरान इसकी 15370 यूनिट्स को खरीदा गया था।

    Top-5 में शामिल हुई Tata Punch

    टाटा की ओर से एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Tata Punch को भी Top-5 कारों की लिस्‍ट में जगह मिली है। इसकी बीते महीने के दौरान 16231 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि जनवरी 2024 के दौरान इस गाड़ी को 17978 लोगों ने खरीदा था।