Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year-Ender-2023 : इस साल लॉन्च हुई ये टॉप कारें लोगों को आई काफी पसंद, इंजन भी दमदार

    Updated: Wed, 20 Dec 2023 04:43 PM (IST)

    Year-Ender-2023 आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मार्केट में लॉन्च हुई कई शानदार कारों की जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं। भारतीय बाजार में ये कार कुल चार ट्रिम्स- सिग्मा डेल्टा डेल्टा+ जेटा और अल्फा में आती है। इस कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है।

    Hero Image
    इस साल कई दमदार कारें लॉन्च हुई है।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल कई दमदार कारें लॉन्च हुई है। इसमें कई प्रीमियम और एसयूवी कारें भी मौजूद है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मार्केट में लॉन्च हुई कई शानदार कारों की जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Fronx

    भारतीय बाजार में ये कार कुल चार ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आती है। इस कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है। इसमें दो इंजन ऑप्शन -1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट (100पीएस/148एनएम) माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90पीएस/113एनएम)मिलता है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है।

    Maruti Jimny

    इस साल मारुति ने अपनी सबसे दमदार कार लॉन्च की है। ये कार जेटा और अल्फा में आती है। इसे जून में लॉन्च किया गया था। इस कार की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये है। इसमें  1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 105पीएस पावर और 134एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।

    Hyundai Exter

    हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी है। यह भारत में कंपनी की सबसे छोटी और किफायती एसयूवी में से एक है। इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये तक है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83 पीएस/114 एनएम जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें सीएनजी फ्यूल ऑप्शन मिलता है। ये सीएनजी में 27.1km/kg माइलेज देती है।

    Honda Elevate

    Honda कार्स इंडिया ने सितंबर 2023 में एलिवेट एसयूवी को लॉन्च किया है। ये कार चार ट्रिम्स-  एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आती है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 121 पीएस/145 एनएम जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड का मैनुअल और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है।