Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scooter सेगमेंट में जल्‍द लॉन्‍च होंगे ये पांच बेहतरीन विकल्‍प, ICE से लेकर EV तक है लिस्‍ट में शामिल

    new scooter launch टू व्‍हीलर बाजार में हर महीने लाखों वाहनों की बिक्री की जाती है। बिक्री को और बढ़ाने के साथ ही नए विकल्‍पों को देने के लिए कई निर्माताओं की ओर से अगले कुछ महीनों के दौरान नए स्‍कूटर्स को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। किस निर्माता की ओर से किस स्‍कूटर को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    अगले कुछ महीनों में किन स्‍कूटर्स को लॉन्‍च किया जा सकता है। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के साथ ही स्‍कूटर सेगमेंट के वाहनों को भी काफी पसंद किया जाता है। हर महीने स्‍कूटर सेगमेंट में भी लाखों यूनिट्स की बिक्री की जाती है। इसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए स्‍कूटर्स को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। अगले कुछ महीनों के दौरान किस निर्माता की ओर से किस तकनीक के साथ किस स्‍कूटर को पेश और लॉन्‍च (upcoming scooters in India) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki E Access होगा लॉन्‍च

    सुजुकी की ओर से जल्‍द ही अपने पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Suzuki E Access को लॉन्‍च (electric scooters 2025) किया जाएगा। निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्‍च किया जा सकता है। इस स्‍कूटर को फिक्‍स बैटरी के साथ लाया जाएगा और इससे स्‍कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद 95 किलोमीटर के आस-पास की रेंज मिल सकती है।

    Vida VX2 स्‍कूटर भी होगा लॉन्‍च

    हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रॉन्‍ड विदा भी अगले कुछ दिनों में अपने नए स्‍कूटर को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। निर्माता की ओर से एक जुलाई 2025 को औपचारिक तौर पर अपने नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इसमें भी रिमूवेबल बैटरी का ही उपयोग किया जाएगा। फिलहाल इस स्‍कूटर से जुड़े टीजर सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे हैं। जिसमें इसके डिजाइन की जानकारी मिल चुकी है।

    TVS ला सकती है 150 सीसी स्‍कूटर

    EV सेगमेंट के साथ ही कई निर्माता ICE सेगमेंट में भी अपने उत्‍पादों को ऑफर करती हैं। जानकारी के मुताबिक प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टीवीएस की ओर से भी 150 सीसी सेगमेंट में नए स्‍कूटर को लॉन्‍च (ICE scooters launch) किया जा सकता है। इस स्‍कूटर को TVS N Torq सीरीज में पेश किया जा सकता है।

    Honda Activa Facelift

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से भी एक्टिवा स्‍कूटर के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया जा सकता है। काफी समय से होंडा की ओर से इस स्‍कूटर को बिना किसी बदलाव के ऑफर किया जा रहा है। लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स के साथ डिजाइन में मामूली बदलाव भी किए जा सकते हैं। इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद काफी कम है।

    Bajaj भी ला सकती है नया चेतक

    Bajaj Chetak को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्‍कूटर को भी नए वेरिएंट के साथ ऑफर किया जा सकता है। जिसमें ज्‍यादा अंडर सीट स्‍टोरेज दी जा सकती है। साथ ही इसमें राइडिंग के लिए दो मोड्स को दिया जा सकता है।