Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Two Wheeler Sales: June 2024 में भी ग्राहकों को पसंद आए ये दो पहिया वाहन, टॉप-5 में शामिल हुए Hero, Honda, Bajaj

    भारतीय बाजार में हर महीने बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। June 2024 के दौरान भी देशभर में लाखों की संख्‍या में Motorcycles और Scooter की बिक्री हुई है। बीते महीने सबसे ज्‍यादा कि दो पहिया वाहनों की मांग रही। टॉप-5 की लिस्‍ट में किस कंपनी की कौन सी बाइक और स्‍कूटर शामिल हुए हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 22 Jul 2024 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    June 2024 में कौन से दो पहिया वाहनों की रही सबसे ज्‍यादा मांग। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में Motorcycle और Scooter की बिक्री होती है। June 2024 के दौरान Top-5 लिस्‍ट में किस कंपनी की कौन सी बाइक और स्‍कूटर को शामिल किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पायदान पर रही Hero Splendor

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Hero Splendor बाइक को बीते महीने ग्राहकों ने सबसे ज्‍यादा पसंद किया। इस बाइक की June 2024 में 305586 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बीते महीने इस बाइक का कुल 27.33 फीसदी बाजार पर कब्‍जा रहा है।

    दूसरे नंबर पर आया Honda Activa

    बाइक सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा Hero Splendor को पसंद किया गया तो स्‍कूटर सेगमेंट में Honda Activa ग्राहकों को पसंद आया। June 2024 में इस स्‍कूटर को 233376 ग्राहकों ने खरीदा। कुल बाजार का 20.87 फीसदी हिस्‍सा इस स्‍कूटर के नाम रहा।

    यह भी पढ़ें- Super Bike Sale: 500 सीसी से बड़े इंजन वाली बाइक्‍स की June 2024 में कैसी रही बिक्री, जानें डिटेल

    तीसरे पायदान पर रही Honda Shine

    होंडा की ओर से Shine बाइक को 100 और 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। बीते महीने इस बाइक की भी बाजार में काफी मांग रही और यह Top-5 की लिस्‍ट में तीसरे पायदान पर रही। June 2024 में इस बाइक की कुल 1.39 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। बिक्री में इसकी हिस्‍सेदारी 12.48 फीसदी की रही है।

    अगले नंबर पर रही Bajaj Pulsar

    बजाज पल्‍सर इस लिस्‍ट में अगले नंबर पर रही। बीते महीने इस बाइक की कुल 1.11 लाख यूनिट्स से ज्‍यादा की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री में 40 हजार यूनिट्स से ज्‍यादा की मांग रही। बाजार में इसकी कुल हिस्‍सेदारी 9.94 फीसदी की रही है।

    नंबर-5 पर रही Hero HF Dlx

    Top-5 लिस्‍ट में आखिरी पायदान पर Hero HF Dlx बाइक रही। बाजार में बीते महीने 89941 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल के मुकाबले इस साल 666 यूनिट्स की ज्‍यादा बिक्री हुई है। बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 8.04 फीसदी की रही है।

    यह भी पढ़ें- Bike Sale: Royal Enfield के लिए कैसा रहा June 2024, जानें कितनी बाइक्‍स की हुई बिक्री