Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च होने को तैयार हैं ये पांच नई Mid Size SUVs, Creta, Seltos से लेकर MG Hector को देंगी कड़ी टक्कर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:11 PM (IST)

    Upcoming SUVs भारत में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में कई विकल्‍पों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में पांच नई एसयूवी को लॉन्‍च यिा जा सकता है। किस निर्माता की ओर से किस एसयूवी को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किन मिड साइज एसयूवी को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें से बड़ी संख्‍या में एसयूवी सेगमेंट के वाहन भी शामिल होते हैं। बिक्री को बढ़ाने के साथ ही लोगों को नए विकल्‍प देने के लिए निर्माताओं की ओर से जल्‍द ही Mid Size SUV सेगमेंट में नई कारों को लॉन्‍च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किन एसयूवी को अगले कुछ महीनों में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV 700 facelift

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की ओर से जल्‍द ही अपनी प्रीमियम एसयूवी XUV 700 के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले कई बार इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसके मुताबिक इसके एक्‍सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

    Maruti Suzuki Victoris

    मारुति की ओर से तीन सितंबर को ही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में विक्‍टोरिस को पेश किया गया है। अगले कुछ महीनों के दौरान इस एसयूवी को बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

    Tata Sierra

    टाटा की ओर से भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सिएरा को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को दिसंबर तक लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इसके प्रोडक्‍शन के पास वाले वर्जन को ऑटो एक्‍सपो में भी दिखाया जा चुका है।

    Renault Duster

    रेनो की ओर से भी जल्‍द ही नई डस्‍टर को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। निर्माता की ओर से इस बारे में जानकारी भी दी गई है कि अगले कुछ महीनों के दौरान इसे औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन अभी इसके लॉन्‍च की सही तारीख की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्‍मीद है कि इसे 2026 के शुरू में भारत में लॉन्‍च किया जाएगा।

    Nissan SUV

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान की ओर से भी जल्‍द ही नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि किस एसयूवी को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इसे रेनो डस्‍टर की तरह ही नए प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। इसे 2026 में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है।