Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Burgman Street स्कूटर की 5 खास बातें, जानें 125 सीसी सेगमेंट में क्यों बनी खास

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 10:02 AM (IST)

    इस स्कूटर के फीचर रेंज में ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल डिस्प्ले एक एलईडी हेडलैंप एक टेललाइट और सुजुकी स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम शामिल हैं। इस स्कूचर में एक यूएसबी पोर्ट दो लीटर का ग्लव बॉक्स एक साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और 21.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज भी दिया गया है।

    Hero Image
    Suzuki Burgman Street EX स्कूटर की खास बातें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुजुकी ने इंडियन मार्केट में हाल ही में Suzuki Burgman Street EX स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसे पॉवरफुल स्कूटर के तौर पर देखा जा रहा है। स्टाइलिश लुक में आने वाली इस स्कूटर की खासियतों के बारे में इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको समझाने वाले हैं, ताकि जब आप इसको खरीदने जाएं तो इससे मुख्य फीचर्स आपको पहले से ही पता हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Burgman Street EX डिजाइन

    डिजाइन की बात करें तो यह मैक्सी स्कूटर दिखने थोड़ा आक्रमक लगती है। इस स्कूटर में ड्रिंक होल्डर, अच्छा बुट स्पेस, मल्टी पर्पज की-होल और ग्लव बॉक्स दिया गया है। इस स्कूटर के हेडलैंप भी दिखने में काफी अच्छे लगते हैं। एप्रान से माउंटेंड हेडलैंप, साइड टर्न इंडिकेटर, वाइजर आदि बने हुए हैं।

    Suzuki Burgman Street EX फीचर्स

    Suzuki Burgman Street EX में कई एडवांस सुविधाएं मिलती हैं। EX वैरिएंट की फीचर रेंज में ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल डिस्प्ले, एक एलईडी हेडलैंप, एक टेललाइट और सुजुकी स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम शामिल हैं। इस स्कूचर में एक यूएसबी पोर्ट, दो लीटर का ग्लव बॉक्स, एक साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और 21.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज भी दिया गया है।

    Suzuki Burgman Street EX कलर ऑप्शन

    इस स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जिसमें मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर, मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज पेंट ऑप्शन शामिल हैं।

    Suzuki Burgman Street EX इंजन

    Suzuki Burgman Street EX 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6,500rpm पर 8.4 की पॉवर और 5,500rpm पर 10Nm की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है।

    Suzuki Burgman Street EX कीमत

    कीमत की बात करें तो, The Suzuki Burgman Street 125 के मौजूदा राइड कनेक्ट मॉडल की कीमत 93,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई Suzuki Burgman Street EX की कीमत ₹1.12 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो स्टैंडर्ड मॉडल के ब्लूटूथ संस्करण की तुलना में ₹19,000 अधिक महंगी है।

    यह भी पढ़ें

    गाड़ियों में लगा लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम कैसे करता है काम? एडवांस कारों में दिया जा रहा ये फीचर

    देश की सबसे हाई-टेक एक्सप्रेसवे बनी समृद्धि महामार्ग, जानिए क्या-क्या मिल रही सुविधाएं