Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hatchback Cars: October 2024 में रही इन हैचबैक कारों की मांग, टॉप-5 में शामिल हुईं Maruti और Hyundai की कारें

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:59 AM (IST)

    देश में एसयूवी सेगमेंट के साथ ही कई और सेगमेंट की कारों की मांग रहती है। इनमें सेडान से लेकर हैचबैक सेगमेंट तक की कारें शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक October 2024 के दौरान देश भर में किन Hatchback Cars की बिक्री हुई है। Top-5 लिस्‍ट में कौन कौन सी कंपनियों की कौन सी कारें शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    अक्‍टूबर 2024 में हैचबैक सेगमेंट की किन कारों की मांग रही। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देशभर में हर महीने बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है। एसयूवी और सेडान सेगमेंट के वाहनों के साथ ही हैचबैक सेगमेंट की कारों को भी कई कंपनियों की ओर से ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको October 2024 के दौरान Top-5 Hatchback Cars की लिस्‍ट की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    October 2024 में कितनी हुई बिक्री

    हैचबैक सेगमेंट में मारुति से लेकर हुंडई तक कई प्रमुख वाहन निर्माता अपनी अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाते हैं। इस सेगमेंट में हर महीने हजारों-लाखों यूनिट्स की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक October 2024 के दौरान इस सेगमेंट में 86 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस सेगमेंट की बिक्री में 20 फीसदी से ज्‍यादा की कमी दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- भारत में अब नहीं मिलेगा Citroen C5 Aircross का बेस वेरिएंट, कंपनी ने इस कारण से किया बंद

    Maruti Swift पहले नंबर पर रही

    October 2024 में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। इस हैचबैक कार की बीते महीने के दौरान कुल 17539 यूनिट्स की बिक्री हुई। October 2023 में इसकी कुल 20598 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बिक्री के मामले में इस कार की बीते महीने में करीब 15 फीसदी कम बिक्री हुई।

    दूसरे नंबर पर आई Maruti Baleno

    October 2024 में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली Hatchback Cars में मारुति की बलेनो दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने इस हैचबैक कार की 16082 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने के दौरान की। जबकि October 2023 के दौरान इस कार की कुल 16594 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक बलेनो की बिक्री में तीन फीसदी की कमी आई।

    तीसरे नंबर पर रही Maruti Wagon R

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से भारतीय बाजार में लंबे समय से वैगन आर हैचबैक कार को ऑफर किया जाता है। October 2024 के दौरान भी यह कार अन्‍य Hatchback Cars के मुकाबले सबसे ज्‍यादा पसंद की गई। मारुति की वैगन आर की बीते महीने में कुल 13922 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 22080 यूनिट्स की बिक्री की थी।

    Maruti Alto भी हुई Top-5 में शामिल

    मारुति ऑल्‍टो की बिक्री में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन अभी भी यह भारत में काफी पसंद की जाती है। बीते महीने इस हैचबैक कार की कुल  8548 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस कार को 11200 ग्राहकों ने खरीदा था।

    Hyundai Grand Nios i10

    हैचबैक कारों की बिक्री की लिस्‍ट में Hyundai Grand Nios i10 पांचवें पायदान पर रही। इस कार को October 2024 के दौरान 6235 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि पिछले साल October महीने में इसकी कुल बिक्री 6552 यूनिट्स हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक इसकी बिक्री में करीब पांच फीसदी की कमी आई है।

    यह भी पढ़ें- Upcoming EVs: अगले कुछ महीनों में लॉन्‍च को तैयार 5 बेहतरीन Electric SUVs, Mahindra से लेकर Tata तक हैं शामिल