Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross के लिए नहीं करना चाहते लंबा इंतजार, तो इन पांच गाड़ियों पर कर सकते हैं विचार

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:29 AM (IST)

    Toyota Innova Hycross alternatives जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से फैमिली MPV के तौर पर Innova Hycross को भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। अगर आप इस गाड़ी पर लंबे Waiting Period से परेशान हैं तो अन्‍य कंपनियों की ओर से ऑफर की जाने वाली पांच ऐसी कौन सी गाड़ियां हैं जिनको आसानी से कम समय में ही घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Toyota Innova Hycross के मुकाबले में कौन सी पांच गाड़ियों को आसानी से

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में टोयोटा की ओर से एमपीवी सेगमेंट में Toyota Innova Hycross को ऑफर किया जाता है। अपने साइज, इंजन, फीचर्स के कारण देश में इसे काफी पसंद किया जाता है। जिस कारण इस गाड़ी पर महीनों का वेटिंग पीरियड भी रहता है। ऐसे में बिना वेटिंग कौन सी पांच गाड़ियों (Toyota Innova Hycross alternatives) को घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV 700

    महिंद्रा की ओर से पांच और सात सीटों के विकल्‍प के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Mahindra XUV 700 को लाया जाता है। जिसमें दमदार इंजन के साथ बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स को दिया जाता है। इस गाड़ी को कंपनी की ओर से Innova Hycross के मुकाबले काफी कम कीमत पर भी उपलब्‍ध करवाया जाता है। Mahindra XUV 700 की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 25.64 लाख रुपये है।

    MG Hector/Plus

    ब्रिटिश वाहन निर्माता MG की ओर से भी पांच, छह और सात सीटों के विकल्‍प के साथ MG Hector/Plus को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस गाड़ी में 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया जाता है। इसके अलावा इसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है। MG Hector की एक्‍स शोरूम कीमत भी 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 22 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है।

    Tata Safari

    टाटा मोटर्स की ओर से भी सात सीटों के विकल्‍प के साथ Tata Safari जैसी बेहतरीन एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस एसयूवी में भी दमदार इंजन और फीचर्स को ऑफर किया जाता है। साथ ही इसका एक्‍सटीरियर भी काफी बेहतर लगता है। Tata Safari की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 15.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 27 लाख रुपये तक जाती है।

    Hyundai Alcazar

    हुंडई की ओर से भी छह और सात सीटों के विकल्‍प के साथ Alcazar जैसी एसयूवी को लाया जाता है। साल 2024 में ही इसके अपडेटिड वर्जन को बाजार में लॉन्‍च किया गया है। जिसमें एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में कई बदलाव किए गए हैं और कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। Hyundai Alcazar की एक्‍स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 21.55 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

    Kia Carens

    अगर आपको कम बजट में एसयूवी की जगह एमपीवी को ही खरीदना है तो फिर Kia Carens बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। इस एमपीवी में भी सनरूफ, एंबिएंट लाइट, एयर प्‍यूरीफायर के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। साथ ही इसे छह और सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 10.52 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 19.44 लाख रुपये तक है।

    comedy show banner
    comedy show banner