Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 सीसी बाइक सेगमेंट में कितनी हुई बिक्री, September 2024 में कौन सी बाइक्‍स हुई Top-5 में शामिल

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 11:29 AM (IST)

    दो पहिया वाहनों की बिक्री में लगातार सुधार हो रहा है। फेस्टिव सीजन से पहले September 2024 के दौरान कुल कितनी बाइक्‍स की बिक्री हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने 125 सीसी सेगमेंट में किन बाइक्‍स को Top-5 में जगह मिली है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर देशभर में इस सेगमेंट की बिक्री कैसी (Top Selling Bikes September 2024) रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    सिंतबर 2024 के दौरान 125 सीसी सेगमेंट में किन बाइक्‍स की सबसे ज्‍यादा मांग रही। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में 100 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स के बाद 125 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंंद किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेगमेंट का बीते महीने में किस तरह का प्रदर्शन रहा है। किस कंपनी की कौन सी बाइक की सबसे ज्‍यादा मांग (Top Selling Bikes September 2024) रही है। Top-5 में कौन कौन सी बाइक्‍स शामिल हुई हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ी मांग

    रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान कुल 378787 लाख यूनिट्स बाइक्‍स की बिक्री 125 सीसी सेगमेंट में हुई है। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में 21 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। September 2023 के दौरान इस सेगमेंट में 312640 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में 66 हजार से ज्‍यादा बाइक्‍स की बिक्री इस सेगमेंट में हुई है।

    यह भी पढ़ें- September 2024 में रही Hero Splendor की सबसे ज्‍यादा मांग, Top-5 में शामिल हुईं Honda, Bajaj और Hero बाइक्‍स

    सबसे ज्‍यादा रही Honda Shine की मांग

    जानकारी के मुताबिक जापानी कंपनी Honda की Shine और SP की 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा मांग रही। इनकी बीते महीने 1.53 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इनकी 1.35 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    दूसरे नंबर पर रही Bajaj Pulsar

    बजाज की ओर से Pulsar 125 और NS को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली इन बाइक्‍स की बीते महीने 78590 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि September 2023 के दौरान इनकी 67256 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    तीसरे नंबर पर आई TVS Raider

    टीवीएस की ओर से रेडर को भी 125 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। इस बाइक की September 2024 के दौरान 43274 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 48753 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Top-5 बाइक्‍स में शामिल TVS Raider की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बे‍सिस पर 11 फीसदी से ज्‍यादा की कमी आई है।

    Hero Xtreme125 की भी रही मांग

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Xtreme 125 बाइक को भी 125 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की इस बाइक की बीते महीने 37520 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    Hero Splendor हुई Top-5 में शामिल

    हीरो मोटोकॉर्प की ही एक और बाइक को Top-5 में जगह मिली है। इस बाइक की कुल 26318 यूनिट्स की बिक्री देशभर में बीते महीने हुई है जबकि पिछले साल September महीने में 25511 ग्राहकों ने इसे खरीदा था।

    यह भी पढ़ें- ये हैं 125 cc की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज और फीचर्स सब दमदार