Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये दमदार बाइक्स, लिस्ट में आपकी फेवरेट बाइक भी शामिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 11:28 AM (IST)

    125 cc Bike In India अगर आप 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। यहां 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली स्पोर्टी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। कीमत के मामले में भी ये बाइक्स काफी किफायती मानी जाती हैं। वहीं रोड प्रेजेंस भी इसका बेहतरीन है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    125 cc सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक्स की लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप किफायती कीमत में आने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि डेली कम्यूट के साथ बाइक दिखने में भी अच्छी लगे तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं देश में सबसे लोकप्रिय 125 सीसी मोटरसाइकिलों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Raider

    125 सीसी सेगमेंट में टीवीएस राइडर काफी लोकप्रिय बाइक है। रेडर को पावर देने वाला 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह मोटर 11.2 बीएचपी और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट है। जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टीवीएस रेडर 125 की वर्तमान कीमत 93,719 रुपये, एक्स-शोरूम है।

    Bajaj Pulsar 125 / NS125

    बजाज पल्सर भारतीय बाजार में एक जाना-माना नाम है और यह अब 125cc अवतार में भी उपलब्ध है। पल्सर 125 और NS125 में समान इंजन हैं। वे 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होते हैं जो 11.8 bhp और 11 Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पल्सर 125 सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 89,254 रुपये है।

    KTM 125 Duke

    इसके बाद, हमारी सूची में KTM 125 Duke है। 1.78 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर, केटीएम 125 ड्यूक 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 14.3 bhp और 12 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। केटीएम 125 सीसी सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है।