Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ford Endeavour में मिलने वाले ये 10 बड़े फीचर्स Fortuner में हैं मिसिंग? लॉन्च होते बढ़ेंगी Toyota की मुश्किलें

    फोर्ड एंडेवर में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा बड़े आकार की एसयूवी के लिए एक आवश्यक सुविधा बन गया है खासकर शहर के रोजमर्रा के उपयोग में यह जरूरी है। वहीं फॉर्च्यूनर में केवल पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। अगर नई एंडेवर भारत में लॉन्च होती है तो सीधे तौर पर Toyota Fortuner को टक्कर देगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 26 Mar 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Ford Endeavour में मिलने वाले ये 10 बड़े फीचर्स Fortuner में मिसिंग हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। New-gen Ford Endeavour को हाल ही में भारत में देखा गया था। इसके बाद घरेलू बाजार में फोर्ड की वापसी को लेकर खबरें तेज हो गई हैं। हालांकि, इसको लेकर अमेरिकी कार कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर नई एंडेवर भारत में लॉन्च होती है तो सीधे तौर पर Toyota Fortuner को टक्कर देगी। आइए, उन 10 फीचर्स के बारे में जान लेते हैं, जो Endeavour को फॉर्च्यूनर के मुकाबले बेहतर बनाते हैं।

    Panoramic Sunroof

    सनरूफ भारतीय कार खरीदारों द्वारा सबसे अधिक मांग वाले फीचर्स में से एक है और टोयोटा फॉर्च्यूनर में सिंगल-पेन सनरूफ भी नहीं मिलता है। दूसरी ओर, नई पीढ़ी की एंडेवर में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Royal Enfield Bullet 350 जापान में लॉन्च, जानिए भारत के मुकाबले कितनी ज्यादा कीमत

    ADAS

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो ADAS का नाम पहले स्थान पर आता है। मौजूदा समय में 15-20 लाख रुपये की प्राइस रेंज वाली लगभग सभी कारों में एडाल दिया जाता है। इसी तरह, नई एंडेवर में एडास फीचर्स का एक पूरा सूट मिलता है। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और बहुत कुछ शामिल है। वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर अभी तक इस फीचर से वंचित है।

    Digital Instrument Cluster और बड़ा Infotainment System

    नई एंडेवर फॉर्च्यूनर के विपरीत 12.4 इंच के पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है, जो एनालॉग यूनिट पर निर्भर है। इसी तरह एंडेवर का 12-इंच पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम फॉर्च्यूनर के 8-इंच यूनिट से कहीं बेहतर है।

    Electronic Parking Brake

    इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक एक उपयोगी फीचर है। फोर्ड एंडेवर में यह सुविधा मिलती है, जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर एक नियमित मैनुअल यूनिट का उपयोग करती है।

    360-Degree Parking Camera

    फोर्ड एंडेवर में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा बड़े आकार की एसयूवी के लिए एक आवश्यक सुविधा बन गया है, खासकर शहर के रोजमर्रा के उपयोग में यह जरूरी है। वहीं, फॉर्च्यूनर में केवल पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

    Heated Seats और Steering Wheel

    फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर दोनों में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती हैं, लेकिन एंडेवर हीटेड सीट्स और स्टीयरिंग व्हील के साथ भी उपलब्ध है।

    Drive Modes

    टोयोटा फॉर्च्यूनर तीन ड्राइव मोड यानी इको, नॉर्मल और स्पोर्ट प्रदान करता है। दूसरी ओर नई एंडेवर ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों ड्राइव मोड जैसे स्लिपरी, मड/रट्स, सैंड और बहुत कुछ के साथ आती है।

    Powered 3rd Row Seats

    नई एंडेवर की थर्ड रो की सीटों में पावर्ड फोल्डिंग फंक्शन मिलता है, जो आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर में मैन्युअली करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Toyota Innova HyCross को मिलेगा एक नया नॉन हाइब्रिड वेरिएंट, डिटेल्स आईं सामने