Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming SUVs: Toyota Fortuner की मुश्किलें बढ़ाएंगी ये तीन SUV, जानें पूरी डिटेल

    भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा बिक्री होती है। ऐसे में कंपनियों की ओर से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट पर भी ज्‍यादा फोकस किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन अलग कंपनियों की ओर से जल्‍द ही तीन एसयूवी को भारत लाया जा सकता है। कौन सी तीन Upcoming SUVs भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध हो सकती हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sat, 09 Mar 2024 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    इन तीन Upcoming SUVs से मिलेगी Toyota Fortuner को चुनौती।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पिछले कुछ सालों से भारत के ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को पसंद किया जाता है। ऐसे में कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में भी अब Toyota Fortuner की मुश्किल बढ़ने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में जल्‍द ही तीन नई SUV आ सकती हैं। किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को लाने की तैयारी हो रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Gloster Facelift

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी की ओर से फुल साइज एसयूवी ग्‍लॉस्‍टर का फेसलिफ्ट वर्जन जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना इस साल के मध्‍य में इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर पेश करने की है। मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले नए वेरिएंट में कंपनी कई कॉस्‍मैटिक बदलाव कर सकती है। जिसमें Projectors Headlamps, Panormic Sunroof और ADAS Level 2 के साथ ही कई नए फीचर्स को भी फेसलिफ्ट वेरिएंट में दिया जा सकता है। हालांकि इंजन के स्‍तर पर बड़ा बदलाव होने की संभावना कम है। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्‍यूनर को फिलहाल एमजी की ग्‍लॉस्‍टर से ही चुनौती मिलती है।

    यह भी पढ़ें- फरवरी 2024 में किस Seven Seater SUV और MPV की रही डिमांड, जानें टॉप-10 का हाल

    Mitsubishi Pajero

    जापान की वाहन निर्माता मित्‍सुबिशी भी भारतीय बाजार में अपनी वापसी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस साल में अपनी फुल साइज एसयूवी पजेरो के साथ भारतीय बाजार में मौजूदगी दर्ज करवा सकती है। कंपनी टीवीएस मोबिलिटी के साथ भारत में कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने करीब 26 साल पहले भारत में पहली बार अपनी कारों को पेश किया था। कंपनी पुरानी पजेरो के मुकाबले नई पजेरो में कई तकनीकी बदलावों के साथ ही कॉस्‍मैटिक बदलाव भी करेगी। इसके अलावा इसमें ADAS Level 2 जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया जा सकता है।

    Ford Endeavour

    अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड भी भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना के मुताबिक एंडेवर को भारत में एक बार फिर पेश किया जा सकता है। पुरानी एंडेवर को कंपनी नए फीचर्स और लुक्‍स के साथ ही एवरेस्‍ट नाम से लॉन्‍च कर सकती है। जिससे फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में अभी तक टोयोटा की फॉर्च्‍यूनर की बादशाहत को कड़ी चुनौती मिल सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में तीसरी पीढ़ी की Endeavour का डिजाइन पेटेंट रजिस्‍टर करवाया है।

    यह भी पढ़ें- Toyota ला रही है Mini Fortuner! ग्लोबल मार्केट में FJ नाम के साथ इस साल हो सकती है लॉन्च