Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक झपकते ही रफ्तार पकड़ लेती हैं ये हैचबैक कारें, इंजन ऐसा दमदार कि देखकर रह जाएंगे हैरान

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 11:46 AM (IST)

    Mini Cooper SE में 32.6 kWh का बैटरी पैक है। यह 50 KW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसे केवल 30 मिनट में फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है।

    Hero Image
    जानें कितनी स्पीड से रफ्तार पकड़ती है ये हैचबैक कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। HATCHBACK CAR: भारतीय बाजार में आज के दिनों में एक से बढ़कर एक हैचबैक कारें मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप हैचबैक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes Benz - AMG A 45 S 4MATIC+

    भारतीय बाजार में पिछले साल मर्सिडीज बेंज ने अपनी AMG A 45 S 4MATIC+ हैचबैक कार को 79.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 421 bhp और 500 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 3.9 सेकेंड में पकड़ सकती है।

    ये भी पढ़ें- 

    Navratri 2022 में इन कारों पर मिल रहा छप्पर फाड़ के डिस्काउंट; बचा सकते हैं 54,000 रुपये,

    देखें ऑफर्स

    इंडोनेशिया में होंडा 2023 CBR250RR के अपडेटेड वर्जन का टीजर हुआ जारी

    Mini Cooper JCW

    अगर आप अपने लिए किफायती कीमत में एक हैचबैक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। इसकी कीमत 47.70 लाख रुपये है। यह 4-सिलेंडर 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसके साथ ही ये 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 6.1 सेकेंड में पकड़ लेती है।

    Mini Cooper 3 door

    3 डोर में ये एक बेहतर ऑप्शन है। ये 7-स्पीड डबल क्लच स्टेप्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी कीमत 40.58 लाख रुपये है। इसमें एक  4-सिलेंडर 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 192 bhp और 280 nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 6.7 सेकेंड में पकड़ लेती है।

    Mini Cooper SE

    इस कार में 32.6 kWh का बैटरी पैक है, जिसका दावा कंपनी ने 270 किलोमीटर की रेंज का दावा किया है। यह 50 KW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसे केवल 30 मिनट में फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसका पावर आउटपुट 184 bhp और 270 nm टॉर्क का है। यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है।

    comedy show banner