Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.5 लाख से भी कम कीमत पर मिल रही है Hyundai की ये कार, साथ में पाएं ढेर सारे ऑफर्स

    2023 में अगर आप अपने लिए Hyundai की सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इससे जुड़ी सारी जानकारियां लेकर आए हैं। ऑनलाइन कंपनियां ऐसी कारों पर कई ऑफर भी दे रहे हैं।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    This Hyundai car is available for less than 2.5 lakhs

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सेकंड हैंड कार का बाजार काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते हैं पर बजट आपका साथ नहीं दे रहा हैं तो आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए हुंडई की सेकंड हैंड गाड़ियों की डिटेल्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने लिए एक नई सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं। ये सभी जानकारी cardekho वेबसाइट से ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai i20 Magna 1.2 MT, Hyundai i20 लाइनअप का पेट्रोल वेरिएंट है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में  8.10 लाख रुपये है। यह यह 20.3 kmpl का प्रमाणित माइलेज देता है। यह 1.2 एमटी वेरिएंट क्रमशः 82 बीएचपी @ 6000 आरपीएम और 115 एनएम @ 4200 आरपीएम की अधिकतम पावर और टॉर्क जनरेट करता है। Hyundai i20 Magna 1.2 MT मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और 5 रंगों में पेश किया गया है- Starry Night, Titan Grey, Typhoon Silver, Fiery Red और Polar White।

    Hyundai i20 Magna

    cardekho.com पर लिस्ट हुई इस कार का रजिस्ट्रेशन साल 2011 में हुआ है। ये कार आपको मात्र 2.43 लाख रुपये में मिल जाएगी। इसकी लोकेशन नई दिल्ली में है। फ्यूल टाइप की बात करें तो ये पेट्रोल से चलने वाली 5 सीटर कार है। अब तक ये कुल 84,557 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसमें 1197 cc का इंजन है।

    आपको एक और 5.02 लाख रुपये में मिल सकती है। इसका रजिस्ट्रेशन साल जून 2016 का है। ये एक 5 सीटर फैमिली कार है। अब तक ये कार कुल 68,841 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है। इसमें 1197 cc का इंजन है , जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये कार आपको नई दिल्ली में मिल जाएगी।

    Hyundai i20 Asta

    भारतीय बाजार में ये कार कुल 9 रंगों में उपलब्ध है: फेयरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, मैटेलिक कॉपर, ब्लैक रूफ के साथ फाइरी रेड, फेयरी रेड टर्बो, ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और टाइटन ग्रे। इसमें 1197 सीसी का इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह 81.86बीएचपी@6000आरपीएम पावर और 114.74एनएम@4200आरपीएम टॉर्क जनरेट करता है। ये एक 5 सीटर कार है। आपको ये कार मात्र 3.50 लाख रुपये में मिलती है। आपको बता दें कि इस कार का मॉडल 2013 का है। ये कार डीजल से चलती है। अब तक कुल 38,931 किलोमीटर तक चल चुकी है। आपको ये कार नई दिल्ली में मिल जाएगी।  

    Hyundai Creta 2015-2020 1.6 SX

    भारतीय बाजार में हुंडई की ये कार काफी लोकप्रिय है। यह कंपनी के Fluidic 2.0 फिलॉसफी से डिजाइन प्रेरणा देती है। इसके डीजल इंजन आधारित लाइनअप में टॉप एंड ट्रिम Hyundai Creta 1.6 CRDi SX है। इसमें फीचर के तौर पर क्रोम एक्सेंटेड एसी वेंट, टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्विच के साथ चार स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। ये कार आपको आपको सेकंड हैंड नोएडा में मिल जाएगी। इसका रजिस्ट्रेशन 2019में हुआ है। इसकी कीमत 11.30 लाख रुपये है। ये डीजल से चलने वाली है । अब तक ये कुल 66,518 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसमें 1582 cc का इंजन दिया गया है।

    आपको इसी कार का दूसरा मॉडल 7.90 लाख रुपये में नोएडा में ही मिल जाएगा। ये डीजल से चलने वाली कार है। इसका मॉडल 2015 का है। ये 5 सीटर वाली कार है। अब तक ये कार कुल 38,280 किलोमीटर तक चल चुकी है।  इसमें 1582 cc का इंजन है।

    इस कार का एक और मॉडल नोएडा में है। जिसकी कीमत 8.95 लाख रुपये है। इस कार का रजिस्ट्रेशन 2017 का है। यह कार डीजल से चलने वाली है। आपकी फैमली के लिए ये 5 सीटर कार  दमदार फीचर्स से लैस है। अब तक ये कार कुल 94,500 किलोमीटर तक चल चूकी है। इसमें 1582 cc का इंजन दिया गया है।  

    नोट: (यह आर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है। कोई भी डील करने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करें और विशेषज्ञ की राय लें। )

    ये भी पढ़ें-

    मात्र 10 लाख रुपये से कम में खरीदें ये स्पोर्टी लुक वाली कारें , यहां पढ़ें डिटेल्स

    क्रिसमस और न्यू ईयर ट्रिप पर जाने से पहले अपनी कार में रखें ये 5 जरूरी चीजें, हंसी-खुशी पूरा होगा सफर