Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस और न्यू ईयर ट्रिप पर जाने से पहले अपनी कार में रखें ये 5 जरूरी चीजें, हंसी-खुशी पूरा होगा सफर

    अगर आप अपनी कार से लंबे ट्रिप पर जा रहे हैं तो ये महत्वपूर्ण चीजें अपने पास रखें वरना आपको बीच रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सफर के दौरान ये चीजें आपके काम आएंगी।इसे हम आसान भाषा में इमरजेंसी किट भी कह सकते हैं।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 25 Dec 2022 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    Keep these 5 essential things in your car

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपनी फेमिली और दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप पर कार से जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपनी कार में ये 5 चीजें जरूर रखनी चाहिए, ताकि बीच रास्ते में आपके काम आ सके और आप किसी परेशानी को आसानी से टाल सकें। सफर के दौरान ये चीजें आपके काम आएंगी। इसे हम आसान भाषा में इमरजेंसी किट भी कह सकते हैं। चलिए आपको इस किट के बारें में खास बातें बताते हैं, जिसे जानकर आप अपने सफर का आनंद आराम से ले सकेंगे, वह भी बिना परेशानी के।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के कागज

    हमेशा जब भी आप अपनी कार से घर के बाहर जाएं तो गाड़ी के कागजात अपने साथ जरुर रखें, जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी, इंश्योरेंस (वाहन बीमा) और प्रदूषण सर्टिफिकेट। इसके साथ अपना पहचान पत्र भी रखें। अपने साथ कार में यूजर मैनुअल जरूर रखें।

    फायर एक्सटिंग्विशर

    आपने अक्सर देखा होगा कि कार में आग लग जाती है। खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में ये परेशानी देखने को सबसे अधिक मिल रही है। हाल  के दिनों में कई घटनाएं सामने भी आ चुकी है। ऐसे में आग बुझाने वाला यंत्र काम आ सकता है। सफर के दौरान अगर ऐसी कोई घटना होती है तो ये यंत्र आपके काम आ सकता है।

    फर्स्ट एड बॉक्स

    कार में हमेशा फर्स्ट एड बॉक्स रखना चाहिए। अगर सफर में कोई मामूली चोट लगती है तो ये दवा आपके बहुत काम आ सकती है। अगर कोई अस्वस्थ महसूस कर रहा है तो आपका फर्स्ट एड बॉक्स आपके काम आएगा। इसमें आप जरूरी दवाएं भी रख सकते हैं।

    टायर इन्फ्लेटर

    हमेशा अपनी कार में टायर इन्फ्लेटर रखें। इसके इस्तेमाल से आप टायर में हवा भर सकते हैं। अगर टायर पंक्चर या फ्लैट है तो आप इसकी मदद से कम से कम मैकेनिक के पास तक ले जा सकते हैं। आजकल बाजार में अच्छी क्वालिटी के टायर इन्फ्लेटर मौजूद है।

    टूलकिट

    अपनी कार में हमेशा बेसिक टूलकिट जरुर रखें। जैसे हथौड़ा, पेचकस का एक सेट, एक स्पैनर। ये टूलकिट आपकी कार में काम आएगी। आपकी कार में टायर बदलते समय या फिर टूट जाने पर ये आपके काम आ सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Year Ender 2022: सीएनजी मॉडल में धांसू इन कंपनियों की धांसू शुरुआत, कीमत और फीचर्स के दम पर बनाई जगह

    5 डोर वाली कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, बाद में नहीं होंगे परेशान