January 2023 में एंट्री मारने को तैयार ये धांसू कारें, कुछ यूं होगा नया साल का आगाज
Upcoming Car Launches In January 2023 Hyundai 2023 ऑटो एक्सपो में बहुप्रतीक्षित क्रेटा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर सकती है। 2023 क्रेटा इंजन के मामले में समान रहेगी और मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक कॉस्मेटिक अपग्रेड से लैस रहेगी।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो मैन्यूफैक्चरर्स नए साल की शुरूआत धमाकेदार करना चाहते हैं, यही वजह है कि जनवरी 2023 में कई शानदार कारें इंडियन मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। अगले महीने कुछ गाड़ियों को अनविल किया जाएगा तो कुछ गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं उन गाड़ियों के नाम और अन्य डिटेल्स।
1. मर्सिडीज ई 53 एएमजी कैब्रियोलेट
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि E53 AMG कैब्रियोलेट लक्ज़री सेडान भारत में 6 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। यह कार सीबीयू मार्ग के माध्यम से भारत आएगी और इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
2. 2023 किआ कार्निवल
फेसलिफ़्टेड किआ कार्निवल का 2021 में वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया था। फ़ेसलिफ़्टेड कार्निवल आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में भारत में अपनी शुरुआत करेगी।
3. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
Hyundai 2023 ऑटो एक्सपो में बहुप्रतीक्षित क्रेटा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर सकती है। 2023 क्रेटा इंजन के मामले में समान रहेगी और मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक कॉस्मेटिक अपग्रेड से लैस रहेगी।
4. महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक
महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का हाल ही में भारतीय बाजार में अनावरण किया गया था। कंपनी ने घोषणा की कि वह जनवरी 2023 में एक ई-एसयूवी लॉन्च करेगी।
5. हुंडई आईओएनआईक्यू 5
Hyundai की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार, IONIQ 5 ने कुछ दिनों पहले भारत में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी आईओएनआईक्यू 5 ईवी को आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी। नई ईवी के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है और ग्राहक 1 लाख रुपये की टोकन राशि देकर अपना ऑर्डर दे सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।