FADA Sales Report: इन बड़ी कंपनियों की फरवरी में कम बिकीं गाड़ियां, Tata और Mahindra ने मारी बाजी
हुंडई मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने फरवरी 2022 में 14.95 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 13.62 प्रतिशत रह गई। कंपनी ने पिछले महीने 39106 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी महीने में 38688 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2023 ऑटो सेक्टर के लिए काफी खास रहा है। क्योंकि, जनवरी, फरवरी में इंडियन मार्केट में कई एडवांस कारें लॉन्च हुई हैं। अब बात करते हैं सेल्स की। मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया ने फरवरी में अपनी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट देखी, जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ इंडिया ने पिछले महीने साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की सेल्स रिपोर्ट अनुसार, पिछले महीने मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री फरवरी 2022 में 1,09,611 इकाइयों की तुलना में 1,18,892 इकाई रही। ऑटो प्रमुख की बाजार हिस्सेदारी हालांकि, फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 41.40 प्रतिशत हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 42.36 प्रतिशत थी।
हुंडई सेल्स फरवरी 2023
हुंडई मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने फरवरी 2022 में 14.95 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 13.62 प्रतिशत रह गई। कंपनी ने पिछले महीने 39,106 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 38,688 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Tata Motors
FADA के अनुसार, Tata Motors की खुदरा बिक्री फरवरी में बढ़कर 38,965 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 34,055 यूनिट थी। फरवरी 2022 में इसकी बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने 13.16 प्रतिशत से बढ़कर 13.57 प्रतिशत हो गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी 2022 में 7.06 प्रतिशत से पिछले महीने अपनी बाजार हिस्सेदारी में 10.22 प्रतिशत की वृद्धि देखी। मुंबई स्थित ऑटो प्रमुख की खुदरा बिक्री फरवरी में बढ़कर 29,356 इकाई हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 18,264 इकाई थी।
किआ इंडिया की खुदरा बिक्री फरवरी 2022 में 13,623 इकाइयों से बढ़कर 19,554 इकाई हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 5.27 प्रतिशत से 6.81 प्रतिशत अधिक बाजार हिस्सेदारी थी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन समूह ने भी फरवरी में बाजार हिस्सेदारी में साल दर साल वृद्धि देखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।