Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है ये 4 कार, लिस्ट में Kia से लेकर Audi की गाड़ियां शामिल

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 04:46 PM (IST)

    February 2025 Car Launches फरवरी 2025 में भारतीय बाजार में चार गाड़ियां एंट्री मारने जा रही है। हम यहां पर आपको इनके बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में Kia Syros Audi RS Q8 Performance MG M9 और MG Cyberster शामिल है। इनमें से MG M9 और MG Cyberster को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था।

    Hero Image
    फरवरी 2025 में लॉन्च होने वाली गाड़ियां।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2025 खत्म होने के बाद फरवरी में ज्यादा गाड़ियां नहीं लॉन्च होने वाली है। फरवरी 2025 में चार गाड़ियां लॉन्च होने वाली है, जिसमें Kia, Audi और MG की गाड़ियां शामिल है। आइए जानते हैं कि फरवरी में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros

    लॉन्च की तारीख: 1 फरवरी, 2025

    एक्सपेक्टेड कीमत: 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    • Kia Syros सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो इस सेगमेंट में एक गाड़ी है। इसे दिसंबर में पेश किया जा चुका है और अब इसकी कीमतों का खुलासा 1 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इसे टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। सिरोस की बुकिंग चल रही है और डिलीवरी फरवरी के मध्य से शुरू होगी।
    • इसमें 12.3 इंच के दो डिस्प्ले, आगे और पीछे दोनों तरफ के यात्रियों के लिए हवादार सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए Syros में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे बेहतरी फीचर्स दिए गए हैं।

    Audi RS Q8 Performance

    लॉन्च की तारीख: 17 फरवरी, 2025

    एक्सपेक्टेड कीमत: 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

    • ऑडी अपनी फ्लैगशिप परफॉरमेंस-ड्रिवन SUV, RS Q8 का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसमें 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 640 PS की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • Audi RS Q8 Performance महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 05 किमी प्रति घंटा है। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, फोर-ज़ोन ऑटो AC, 17-स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

    MG M9

    • MG ने अपनी इस ऑल-इलेक्ट्रिक MPV को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया है। इसे कार निर्माता के सिलेक्ट डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। इसमें 90 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 430 किमी तक की ड्राइव रेंज देगा।
    • MG M9 में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन और आठ मसाज मोड के साथ पावर्ड फ्रंट और सेकंड-रो सीटें, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं दी गई है।

    MG Cyberster

    • MG M9 के साथ ही Cyberster को भी ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। यह JSW MG मोटर की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे भी MG सेलेक्ट डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
    • MG Cyberster के डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है। एमजी मोटर की तरफ से दावा किया गया है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार महज 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 570 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- साल 2025 में KIA भारत में लॉन्च करेगी ये 5 New Car, EV और ICE दोनों गाड़ियां शामिल