Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2025 में KIA भारत में लॉन्च करेगी ये 5 New Car, EV और ICE दोनों गाड़ियां शामिल

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    Upcoming Kia Cars 2025 किआ इंडिया साल 2025 में अपनी 5 नई कारों को लॉन्च कर सकती है। हम यहां पर आपको जिन 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं उसमें से दो की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म है जो KIA Syros और Kia EV6 facelift है। साल के अंत तक कंपनी Kia Carens Facelift Carens EV और Syros EV को लॉन्च कर सकती है।

    Hero Image
    साल 2025 में लॉन्च होने वाली पांच kia Cars।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 में KIA अपने लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी में लगी हुई। किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में KIA Syros और Kia EV6 facelift से पर्दा उठाया था। इस साल कंपनी अपने लाइनअप में इन दो गाड़ियों को अलावा इलेक्ट्रिक कार और ICE मॉडल को शामिल करने जा रही है। कंपनी अपनी कुछ गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन भी ला सकती है। आइए जानते हैं कि साल 2025 में KIA अपनी कौन-सी EV और ICE कारों (Kia New Car Launch 2025) को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros

    किआ सिरोस एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे कंपनी 1 फरवरी 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इसे 6 वेरिएंट में पेश किया गया है, जो HTK, HTK (O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTX Plus (O) है। इसे फ्यूचरिस्टिक लुक और बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स दी गई है। इसे 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दोनों के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 9.70 लाख रुपये तक हो सकती है।

    Kia EV6 facelift

    इसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया था। इसके डिजाइन से लेकर एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स को अपडेट किया गया है। इसमें लंबी रेंज का साथ बढ़ी हुई बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमतों का खुलासा मार्च 2025 में किया जाएगा, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। Kia EV6 facelift में 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 650 किमी तक की रेंज देगा।

    Kia Carens Facelift

    इसे अभी तक कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिसे देखते उम्मीद की जा रही है कि किआ की MPV कैरेंस नए लुक और अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इसे भारत में साल 2025 मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिल सकता है।

    Kia Carens EV

    Kia Carens Facelift के साथ ही Carens EV को भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन देखने के लिए मिल सकता है। इसके जरिए किआ इंडिया उन लोगों को टारगेट कर सकती है, जो MPV सेगमेंट में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं। इसे भी साल 2025 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

    Syros EV

    जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि Syros के ICE वर्जन को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब कहा जा रहा है कि सिरोस के इलेक्ट्रिक वर्जन को साल 2025 के अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन ICE वर्जन से थोड़ा अलग हो सकता है और इसमें ईवी स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। Syros EV में 42kWh और 49kWh का बैटरी ऑप्शन देखने के लिए मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- बड़ा व्‍हील बेस, ADAS, फिक्‍स्‍ड ग्‍लास सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आएगी Maruti E Vitara, मिलेगी 500 KM से ज्‍यादा की रेंज