Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Japan Motor Show में पेश की गईं Suzuki की ये 3 कारें भारतीय में मारेगी एंट्री, जानें डिटेल्स

    सुजुकी ने पहले ही 2024 Maruti Swift Hybrid की कुछ तस्वीरें पेश की हैं। ये हैचबैक सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट ने पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। अब कार निर्माता ने जापान मोटर शो में इसके डेवलप्ड कॉन्सेप्ट को पेश किया है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    Suzuki की ओर से 2023 Japan Motor Show में 3 ऐसी कार पेश की जा रही हैं, जिन्हे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोक्यो में Japan Motor Show शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन में धूम मचाने के लिए Suzuki पूरी तरह से तैयार है। कंपनी की ओर से यहां तीन प्रमुख प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे, जिन्हे भारत में भी लॉन्च किए जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सबसे पॉपुलर कारों में से एक अगली पीढ़ी की स्विफ्ट को बिल्कुल नई स्टाइल और पॉवरट्रेन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा Suzuki eVX और Suzuki Wagon R CBG को भी पेश किया गया है। आइए, इन प्रोडक्ट्स के बारे में जान लेते हैं।

    2024 Suzuki Swift Hybrid

    सुजुकी ने पहले ही 2024 Maruti Swift Hybrid की कुछ तस्वीरें पेश की हैं। ये हैचबैक सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। इसे नई स्टाइलिंग और फ्रोंक्स के समान एक ओवरहॉल्ड केबिन और मुख्य रूप से एडास-आधारित सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं। इसके कॉन्सेप्ट को शो में प्रदर्शित किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण ये है कि Maruti Swift को हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा, जो 35-40 KMPL का जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम होगा।

    यह भी पढ़ें- Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को जापान में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत

    Suzuki eVX

    सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट ने पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। अब, कार निर्माता ने जापान मोटर शो में इसके डेवलप्ड कॉन्सेप्ट को पेश किया है। आपको बता दें कि ये पहली बार होगा जब Suzuki eVX कॉन्सेप्ट के इंटीरियर की झलक सामने आएगी और इसका अधिक विवरण भी देखने को मिलेगा।

    Suzuki Wagon R CBG

    भारत में किफायती परिचालन लागत चाहने वालों के लिए मारुति सुजुकी के पास पहले से ही वैगन आर सीएनजी बिक्री पर है। हालांकि, जापान मोटर शो में सुजुकी वैगन आर सीबीजी का प्रदर्शन करेगी, जो सीएनजी की तुलना में अधिक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल है। इस मॉडल के बारे में अधिक जानकारी बाद में इवेंट में बताई जाएगी, जिसका लोगों को इंतजार है।

    यह भी पढ़ें- Hero Karizma XMR की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, 13 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं बुक