Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को जापान में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 07:45 AM (IST)

    Triumph Speed 400 की कीमत 699999 जापानी येन (लगभग 3.87 लाख रुपये) और Scrambler 400X की कीमत 789000 जापानी येन (4.37 लाख रुपये) है। जापान में इच्छुक ग्राहक अधिकृत ट्रायम्फ डीलरशिप पर जाकर बाइक बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। डिजाइन के मामले में स्पीड 400 की स्टाइलिंग के संकेत स्पीड ट्विन 900 से लिए गए हैं।

    Hero Image
    Triumph Speed 400 और Scrambler 400X को जापान में लॉन्च किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph Motorcycles ने जापानी बाजारों में Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को लॉन्च किया है। स्पीड 400 की कीमत 699,999 जापानी येन (लगभग 3.87 लाख रुपये) और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत 789,000 जापानी येन (4.37 लाख रुपये) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान में इच्छुक ग्राहक अधिकृत ट्रायम्फ डीलरशिप पर जाकर बाइक बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होने की उम्मीद है।

    Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X की खासियत

    भारत में ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये से शुरू होती है और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत 2.63 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इन दोनों ही बाइक्स को पुणे में बजाज के प्लांट में बनाया जा रहा है और ये ब्रांड की एंट्री-लेवल बाइक्स हैं।

    डिजाइन के मामले में, स्पीड 400 की स्टाइलिंग के संकेत स्पीड ट्विन 900 से लिए गए हैं। इसमें डीआरएल के साथ गोलाकार एलईडी हेडलैंप मिलते हैं और इसमें एक गोल्डन अपसाइड-डाउन फोर्क मिलता है।

    इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक और उसके ऊपर एक बड़ा ट्रायम्फ लोगो मिलता है। बाइक में LED टेललैंप्स के साथ LED इंडिकेटर्स भी मिलते हैं। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को एक ही फ्रेम पर बनाया गया है और फ्रंट में 43 मिमी अपसाइड-डाउन बिग-पिस्टन फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ रियर में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक यूनिट दिए गए हैं।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो ये दोनों बाइक्स एलईडी लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, टॉर्क-असिस्ट क्लच, यूएसबी-सी चार्जिंग मिलती है। स्क्रैम्बलर 400X में बड़ा फ्रंट व्हील, बड़ा फ्रंट डिस्क ब्रेक, चौड़ा हैंडलबार, स्विचेबल एबीएस, लंबा व्हीलबेस और लंबा ट्रैवल सस्पेंशन है और इसमें ऑफरोड-विशिष्ट एलीमेंट जैसे- हैंडगार्ड, हैंडलबार ब्रेस और एक लंबा फ्रंट मडगार्ड मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस त्योहारी सीजन मिल रही तगड़ी छूट, यहां चेक करें ऑफर

    इंजन

    इंजन और गियरबॉक्स की बात करें तो ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400एक्स एक लिक्विड-कूल्ड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 8000rpm पर 40hp और 6 500rpm पर 37.5Nm उत्पन्न करता है। इंजन बिल्कुल नया है और इसे टीआर-सीरीज नाम दिया गया है।

    ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ट्रायम्फ का दावा है कि स्पीड 400 को 2.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

    यह भी पढ़ें- 2030 तक 10 गुना बढ़ जाएगा इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल, IEA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा