Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द भारतीय सड़कों पर दिखने वाली हैं ये 15 कारें, फेसलिफ्ट के साथ कई नए मॉडल्स शामिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 12:26 PM (IST)

    इस साल की शुरूआत में कई नई कारों को अनविल कर दिया गया है जो आने वाले समय में भारतीय सड़कों पर दिखने वाली हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये 15 कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस साल एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च होने के लिए तैयार है। ऑटो एक्सपो में कई ऐसी कारें शोकेस की गई हैं, जो आज की पहले इंडियन मार्केट में कभी नहीं आई हैं। अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपको इस साल कई ढेर सारे ऑप्शंस मिलने वाले हैं। आइये जानते हैं उन 15 कारों के बारे में जो इस साल लॉन्च होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी

    मारुति ने ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki Jimny और Maruti Suzuki Fronx को अनविल किया था। इन दोनों कारों के अलावा सीएनजी वैरिएंट में Maruti Suzuki Brezza लॉन्च होने के लिए तैयार है।

    महिंद्रा

    महिंद्रा थार 5-डोर थार वर्तमान में सबसे लोकप्रिय और मांग वाली लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर है। 5-डोर संस्करण के साथ Mahindra 4X2 विकल्प भी दे रही है। महिंद्रा की इस पॉपुलर कार को जनवरी में लगभग 1 लाख की कीमत में लॉन्च किया जा चुका है। जिसकी इस समय अच्छी खासी डिमांड चल रही है।

    हुंडई और किआ

    Hyundai Verna को इस साल न्यू जेनरेशन अपडेट मिलने वाला है। कंपनी इस कार में कई एडवांस फीचर्स से लैस करने वाली है। इसके अलावा, Hyundai Creta / Kia Seltos फेसलिफ्ट भी इस साल आने वाली है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के 2023 के मध्य तक लॉन्च होने की संभावना है जबकि क्रेटा फेसलिफ्ट दिवाली 2023 तक लॉन्च हो सकती है।

    टाटा मोटर्स

    2023 ऑटो एक्सपो में Tata Motors ने Punch और Altroz ​​के CNG वेरिएंट्स को शोकेस किया था। ये काफी खास हैं क्योंकि ये एक बड़े सिलेंडर के बजाय दो छोटे सीएनजी सिलेंडर से लैस हैं। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर यह प्रीमियम हैचबैक स्पेस में सबसे रोमांचक लॉन्च में से एक है। अल्ट्रोज़ रेसर मानक अल्ट्रोज़ पर आधारित है। लेकिन नेक्सॉन के समान इंजन ट्यून और गियरबॉक्स कॉम्बो मिलता है।

    सिट्रान

    Citroen C3 हैचबैक अब इंडियन मार्केट में नए इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल लॉन्च कर सकती है। Citroen इलेक्ट्रिक 320 किमी की रेंज का वादा करती है।

    टोयोटा

    Toyota Innova Crysta जल्द ही 2.4L diesel इंजन के साथ इंडियन मार्केट में प्रवेश करने वाली है। चूंकि, इसका डीजल वैरिएंट की बुकिंग बंद की गई थी, ऐसे में इनोवा लवर्स इस गाड़ी की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें

    2 लाख में घर ले जाएं मारुति की ये कार, ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध; चेक करें ऑफर

    जानलेवा भी हो सकते हैं लक्जरी कारों के सेफ्टी फीचर्स, इमरजेन्सी के दौरान तुरंत करें ये काम