Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    August में रही Compact Sedan Cars की मांग, Dzire, Amaze, Aura, Tigor की 15 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री

    भारतीय बाजार में हर महीने लाखों कारों की बिक्री की जाती है। इनमें एसयूवी से लेकर सेडान कारों तक की हिस्‍सेदारी होती है। बीते महीने के दौरान बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कारों की मांग कैसी रही है। किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी की कितनी यूनिट्स की बिक्री (Compact Sedan Car Sale in August 2024) की गई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 22 Sep 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    August में Compact Sedan Cars की बिक्री कैसी रही। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देशभर में Maruti, Tata, Hyundai और Honda की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में कारों को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि बिक्री के मामले में August 2024 के दौरान किस कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Dzire

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Dzire को ऑफर किया जाता है। इस सेडान कार की August 2024 में कुल बिक्री 10627 यूनिट्स की रही। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस कार की कुल बिक्री 13293 यूनिट्स रही थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन फिर भी अपने सेगमेंट में यह कार सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली कार है। मारुति इसे 6.56 लाख रुपये की कीमत से लेकर 9.38 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है।

    यह भी पढ़ें- August 2024 में रही हैचबैक कारों की मांग में कमी , Top-5 का कैसा रहा हाल, पढ़ें पूरी खबर

    Hyundai Aura

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर Aura को ऑफर किया जाता है। बीते महीने बिक्री के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर रही। August 2024 के दौरान इस कार की कुल 4304 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल में इसकी 4892 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में भी 12 फीसदी की कमी हुई है। ऑरा की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.48 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.05 लाख रुपये तक खरीदा जा सकता है।

    Honda Amaze

    होंडा की ओर से भी इस कैटेगरी में Amzae को ऑफर किया जाता है। कंपनी की सबसे सस्‍ती सेडान कार के तौर पर आने वाली अमेज की August 2024 में 585 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल इसकी कुल 3564 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 27 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इसकी कीमत की शुरूआत 7.62 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.13 लाख रुपये तक है।

    Tata Tigor

    टाटा की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर Tigor को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में भी 61 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। बीते महीने में इसकी कुल 1148 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल इसकी कुल 2967 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसकी कीमत की शुरूआत छह लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.40 लाख रुपये तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- August 2024 में हुई 6338 यूनिट्स EV की बिक्री, Tata, MG और Mahindra Top-5 में रहीं शामिल