Bike Care Tips : बाइक बंद होने के बाद भी आती है आवाज ! तो अपनाएं ये टिप्स
Bike Care Tips अगर आप रोजाना बाइक चलाते होंगे तो आपने इस बात को कभी - कभी गौर जरूर किया होगा की जब आप लंबे समय बाइक चलाते हैं और फिर बाइक रोकते हैं तो उसमें से टिक-टिक की आवाज आती है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या अपने कभी ये ऑब्जर्व किया है की जब आप लंबे टाइम से बाइक चला रहे है और फिर बाइक रोकते है तो बाइक से अजीब से टिक टिक की आवाज आने लगती है । ये आवाज गाड़ी को बंद करने के बाद भी आती रहती है। लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करी है। आज हम आपके लिए इसके पीछे जुड़ी वजहों को लेकर आए है जिसे जानकर आप बेहतर तरीके से समझ सकते है की आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।
क्या होता है साइलेंसर का रोल
आपको बता दे गाड़ी से टिक टिक की आवाज गाड़ी से निकलने वाले धुएं एक कार्बन मोनोऑक्साइड होते है जो काफी हानिकारक है। वहीं इसमें एक हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड भी है जो वायु प्रदूषण को बढ़ाने का काम करती है।
इसके साथ ही इसके इसी किब्वजः से बाइक के साइलेंसर में Catalytic converter लगाया जाता है। ये कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाइऑक्साइड में कन्वर्ट करता है।
बाइक से क्यों आती है आवाज
आप जब बाइक चलाते हैं तो साइलेंसर के गर्म होने पर कन्वर्टर के अंदर का पाइप भी गर्म हो जाता है और यह गर्म होकर फैलने लगता है और जब लंबे टाइम के बाद आप गाड़ी को बंद करते हैं तो ये पाइप ठंडा होता है और धीरे धीरे से सिकुड़ने लगता है।
इसी प्रोसेस के कारण बाइक से टिक टिक की आवाज आती है। ये एक सामान्य प्रक्रिया है इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें-
इन आसान टिप्स से घर पर कर सकते हैं बाइक की सर्विसिंग, नहीं होगी परेशानी
Boot Space के मामले में सबसे आरामदेह माने जाते हैं ये स्कूटर, सामान रखने की टेंशन खत्म
लीक हुए Jeep Avenger Petrol वेरिएंट के फीचर्स,जानें क्या है इस गाड़ी में खास
फटाफट चार्ज और फर्राटेदार स्पीड, इन दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जानें क्या है खास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।