Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आसान टिप्स से घर पर कर सकते हैं बाइक की सर्विसिंग, नहीं होगी परेशानी

    अगर आप अपने रोजाना लाइफ में इतने व्यस्त हो चूके है कि आपके पास अपनी बाइक को सर्विसिंग कराने का टाइम नहीं है तो आज हम कुछ टिप्स लेकर आए है जिसे पढ़कर आप घर पर ही अपनी बाइक को सर्विस कर सकते है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    इन आसान टिप्स से घर पर कर सकते हैं बाइक की सर्विसिंग

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार हमारे पास इतना समय भी नहीं होता कि हम अपनी बाइक को सर्विस सेंटर पर जाकर सर्विसिंग करा ले, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिसे जानकर आप घर पर ही अपनी बाइक को सर्विस कर सकते है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टायर में एयर प्रेशर को चेक करें

    हमेशा समय समय पर अपनी बाइक के टायर्स में एयर प्रेशर को जरूर चेक करें और इसे अपने डेली के आदत में शामिल कर लें। टायर में इतना ही हवा डाले जितने की आवश्यकता है। इसे करने से आपकी बाइक अच्छी परफॉरमेंस देगी और अगर संभव हो सके तो टायर में नाइट्रोजन एयर का भी इस्तेमाल करें ।

    इंजन ऑयल बदले

    वैसे तो इंजन ऑयल को सर्विस सेंटर पर जाकर ही बदलवाना चाहिए, लेकिन आप इसे अपने घर पर भी बदल सकते है। सबसे पहले आप यह देख लें कि यह काला तो नहीं पड़ रहा और ये भी देखे कि ऑयल की मात्रा कम तो नहीं है  अगर इन दोनो में से कुछ भी सामने आये तो घर पर आप ऑयल को बदल सकते है। सबसे पहले आप बाइक को 5 मिनट के लिए स्टार्ट करें और फिर बंद कर दें । ऑयल गर्म होकर लाइट हो जाएगा।

    एयर फिल्टर को बदलें

    एयल फिल्टर की सफाई काफी जरुरी होती है। इसको बदलने के लिए फिल्टर के कवर को खोल कर उसे निकालें और फिल्टर बॉक्स को पेट्रोल से ठीक से धो लें ताकि उसमें गंदगी न रहे। इसके बाद नया फिल्टर को लगा दें ।

    चेन की सफाई करें

    अगर आप रोजाना बाइक चलाते है तो उस समय उसकी चेन में काफी गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए इसकी सफाई भी जरुरी होती है। आप ब्रश की मदद से चेन को साफ कर सकते है। अगर आपके चैन सेट पर कवर होता है तो उसे हटायें। पूरी गंदगी साफ होने के बाद चेन में ल्यूब्रिकेंट डालें। लेकिन चेन पर ग्रीस का इस्तेमाल ना करें , क्योंकि इसकी वजह से  गंदगी ज्यादा चिपक जाती है।

    समय पर कूलेंट बदलें

    आजकल कई प्रीमियम बाइक में कूलेंट का इस्तेमाल होता है ताकि बाइक की परफॉरमेंस बेहतर हो और इंजन ठंडा रहे । आपको बता दे कूलेंट इंजन को हीट होने से बचाता है।

    ये भी पढ़ें - 

    Upcoming CNG Car: पेट्रोल की चिंता खत्म! मारुति और टोयोटा लेकर आने वाली हैं अपनी ये सीएनजी गाड़ियां

    ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं बाइक की सेहत, खराब हुआ ये पार्ट तो क्या करेंगे आप