Tata Harrier EV के सभी RWD वेरिएंट्स की कीमत सामने आई, किस Price पर मिलेगा Base To Top वेरिएंट, पढ़ें खबर
भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कुछ समय पहले ही Tata Harrier EV को लॉन्च किया गया है। निर्माता की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी RWD वेरिएंट्स की कीमतों को सार्वजनिक कर दिया गया है। किस वेरिएंट को किस कीमत पर ऑफर किया गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से तीन जून 2025 को नई Electric SUV Tata Harrier EV को लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी के किस वेरिएंट को किस कीमत पर ऑफर किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितने वेरिएंट के मिलेंगे विकल्प
टाटा मोटर्स की ओर से हैरियर ईवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों को सार्वजनिक कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे कुल पांच वेरिएंट्स में ऑफर किया जा रहा है। जारी हुई कीमतें रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स के लिए हैं और QWD वेरिएंट्स की कीमतों को 27 जून 2025 को जारी किया जाएगा।
बेस से टॉप वेरिएंट की जानकारी
निर्माता की ओर से इस एसयूवी के बेस वेरिएंट के तौर पर Adventure 65 को ऑफर किया है। इसके बाद Adeventure S 65, Fearless+ 65, Fearless+ 75 वेरिएंट को ऑफर किया गया है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट के तौर पर Empowered 75 को ऑफर किया गया है।
किस वेरिएंट की कितनी कीमत
टाटा मोटर्स की ओर से Tata Harrier EV के पांचों वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से 27.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इसके बेस वेरिएंट Adventure 65 की एक्स शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये है। Adeventure S 65 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये, Fearless+ 65 की एक्स शोरूम कीमत 23.99 लाख रुपये, Fearless+ 75 की एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट Empowered 75 की एक्स शोरूम कीमत को 27.49 लाख रुपये रखा गया है। यह कीमत इंट्रोडक्ट्री हैं और इसमें टाटा मोटर्स की ओर से कभी भी बदलाव किया जा सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
Tata Harrier EV में कई बेहतरीन फीचर्स (Tata Harrier EV Features) को दिया गया है। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर दिए गए हैं। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 36.9 सेमी QLED इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन टेंपरेचर मोड्स, एंबिएंट लाइट्स, ऑटो पार्क सिस्टम, की-लैस एंट्री, फोन एक्सेस एंट्री, 540 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, E-iRVM, जेबीएल ऑडियो सिस्टम,एंड्राइड ऑटो, कार प्ले, छह टैरेन मोड्स नॉर्मल, मड, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड्स, 22 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS, OTA, इन कार पेमेंट, रेंज पॉलिगॉन, OTA अपडेट, V2L, V2V, Arcade में 25 से ज्यादा एप, चार साल कनेक्टिड कार फीचर्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पावर बॉस मोड, फ्रंट पावर्ड सीट्स, 502 से 999 लीटर बूट स्पेस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी है रेंज
एसयूवी में बैटरी को दो विकल्प के साथ लाया गया है। इसमें 65 और 75 kWh क्षमता की बैटरी के विकल्प को दिया गया है। जिससे इसे 627 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। एसयूवी को 120 kW फास्ट चार्ज से 20 से 80 फीसदी चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है। 15 मिनट के फास्ट चार्ज से 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है। एसयूवी में ड्यूल मोटर को दिया गया है। जिससे इसे 238 पीएस की पावर और 504 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी की दोनों बैटरी को एडवांस कूलिंग सिस्टम के साथ ऑफर किया गया है, जिससे बैटरी के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। एसयूवी को 6.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल की जा सकती है।
किनसे है मुकाबला
टाटा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Mahindra BE6 और Mahindra XEV9e से चुनौती मिलती है। इसके साथ ही इस एसयूवी को BYD Atto 3 से भी चुनौती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।