Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर Tesla Model Y टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, साल के अंत तक शुरु हो सकती है बुकिंग

    एक बार फिर से Tesla Model Y को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार इसके बाहर के कई फीचर्स देखने के लिए मिला है। जिस तरह की इसकी टेस्टिंग की जा रही है उसे देखते हुए उम्मीद है कि टेस्ला साल के अंत तक भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है और 2026 के शुरुआत से डिलीवरी शुरू हो सकती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Tesla Model Y की डिलीवरी साल 2026 के शुरुआत से शुरू हो सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla के मालिक Elon Musk से बात की है, तब से भारत की सड़कों पर टेस्ला की गाड़ियां टेस्टिंग दौरान कई बार स्पॉट हो चुकी है। अब एक बार फिर से Tesla Model Y को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे पहली बार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्पॉट किया गया था। आइए जानते हैं कि इस बार Tesla Model Y के क्या डिटेल्स देखने के लिए मिले हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्टिंग मॉडल में क्या दिखा नया?

    जिगव्हील्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Tesla Model Y के कई डिटेल्स देखने के लिए मिले हैं। देखने में इसकी हैडलाइट्स बहुत स्लीक लगती है और इसमें स्प्लिट एलईडी डिजाइन देखने के लिए मिला है, जो इसके फ्रंट फेसिया को एक शार्प और अधिक आधुनिक रूप देता है। ऐसा लगता है कि इसके फ्रंट बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है, जबकि अलॉय व्हील अपडेटेड डिजाइन के हैं। इसके पीछे की तरफ टेल-लैंप एक कनेक्टेड फुल-चौड़ाई लाइट बार देखने के लिए मिला है। इसमें कुछ एक्स्ट्रा विज़ुअल ड्रामा और साइबरपंक कूल का संकेत दिखाई दिया है।

    बैटरी पैक और रेंज

    1. ग्लोबल लेवल पर पेश की जाने वाली Tesla Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो रियर-व्हील-ड्राइव और लॉन्ग-रेंज डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव है। इसका RWD मॉडल 719 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है, जबकि  AWD लॉन्ग रेंज वेरिएंट लगभग 662 किमी तक दे सकती है।
    2. इसका RWD मॉडल केवल 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और AWD वेरिएंट यह स्पीड  4.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 250 kW DC फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसकी मदद से यह महज 15 मिनट में लगभग 250 किमी की रेंज तक दे सकती है। यह फीचर्स भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में अपरिवर्तित रहने की संभावना है।

    भारत में कब होगी लॉन्च?

    भारत की सड़कों पर जिस तरह से टेस्ला की गाड़ियों की टेस्टिंग की जा रही है, इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला 2025 के अंत भारत में Tesla Model Y के लिए बुकिंग को खोल सकती है, जिसकी साल 2025 के शुरुआत से शुरू हो सकती है। भारत में इसकी कीमत 55 लाख रुपये से 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Tesla Cybertruck भारत में हुई स्पॉट, क्या भारत में लॉन्च होगी टेस्ला की ये पॉपुलर कार