Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Cybertruck भारत में हुई स्पॉट, क्या भारत में लॉन्च होगी टेस्ला की ये पॉपुलर कार

    हाल ही में Tesla Cybertruck को भारत में स्पॉट किया गया है। इसे एक लॉरी के ऊपर एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाते हुए देखा गया है। जिसके बाद से अब उम्मीद लगाई जा रही है कि टेस्ला साइबरट्रक भी भारत में लॉन्च होगी। दरअसल इस साल के आखिर तक भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tesla Cybertruck भारत की सड़कों पर देखी गई। (फोटो क्रेडिट- Tesla Club India)

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री मारने वाली है। वहीं, कंपनी मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम भी खोलने जा रही है। वहीं, कंपनी की Model Y को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। वहीं, अब कंपनी की पॉपुलर कार Tesla Cybertruck को स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि क्या भारत में साइबर ट्रक लॉन्च हो सकती है? क्या कंपनी भारत को इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक लॉन्च करनेके लिए एक अच्छा बाजार मानती है? या फिर कोई और ही बात है। वहीं, भारत में साइबरट्रक का भारत के लिए क्या मतलब हो सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Cybertruck हुई स्पॉट

    1. टेस्ला साइबरट्रक को एक लॉरी के ऊपर लोड हुआ देखा गया है, जो उसे कही पर लेकर जा रही है। इससे पहले कि आप भारत में संभावित साइबरट्रक लॉन्च के बारे में अपनी उम्मीदें बढ़ाएं। हम आपको बता देते हैं कि जो इसपर नंबर प्लेट लगा हुआ है, वो बताता है कि यह दुबई में रजिस्टर है और इसका कार्नेट सेवा के माध्यम से भारत में आयात किए जाने की अत्यधिक संभावना है।
    2. पहले भी Carnet सर्विस के जरिए इस तरह के कई गाड़ियों को देश में आयात किया जा चुका है। इसका भारत में लॉन्च होने की संभावना काफी कम है। इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

    क्या भारत में हो सकती है लॉन्च?

    1. Tesla Cybertruck में बड़ा फ्रंट विंडशील्ड, एक पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, एक सिंगल-पीस फ्रंट विंडशील्ड, विशाल एलॉय व्हील, पीछे एक लोड बेड दी गई है। इसमें पावर्ड टोन्यू कवर है। इसमें बुलेट-प्रूफ बाहरी बॉडी पैनल और बहुत कुछ दिया जाता है।
    2. इसके इंटीरियर में बहुत सारे फंक्शनल बटन मिलत हैं, जिसमें से कई तो सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन में है। इसमें कोई इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन भी नहीं है। इसमें कूल फैक्टर के लिए फ्रेमलेस विंडो और फ्लश डोर हैंडल दिया गया है।
    3. कार की लंबाई 5,681 मिमी, चौड़ाई 2,200 मिमी, ऊंचाई 1,793 मिमी है और इसमें एक्सट्रैक्ट मोड में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 406 मिमी मिलता है। बैटरी की कैपेसिटी 124 kWh तक जाती है और AWD की पीक पावर 600 bhp तक जा सकती है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 563 किमी तक की रेंज दे सकती है।

    यह भी पढ़ें- Tata कर रही अपनी प्रीमियम हैचबैक कार के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान मिली क्‍या जानकारी, पढ़ें खबर