Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Model Y की भारत के कोने-कोने में होगी डिलीवर, सबसे पहले इन चार शहरों में नंबर

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार Tesla Model Y लॉन्च की है जिसकी डिलीवरी पूरे देश में शुरू हो चुकी है। यह इलेक्ट्रिक SUV दो वेरिएंट में उपलब्ध है रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव। Model Y RWD वेरिएंट 500km तक की रेंज और Long Range वेरिएंट 622km तक की रेंज देता है। इसके डिजाइन में भी कई अपडेट किए गए हैं जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं।

    Hero Image
    भारत में Tesla Model Y की धूम, डिलीवरी शुरू

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। 15 जुलाई को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार, Tesla Model Y को लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ने पूरे भारत में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। इसे आप लीधे टेस्ला की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए डिलीवरी की जाएगी। आइए इस इलेक्ट्रिक SUV Tesla Model Y की खासियत, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगी डिलीवरी

    महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में Tesla Model Y को डिलीवर किया जाएगा।

    Tesla Model Y की कीमत

    टेस्ला मॉडल वाई को भारतीया बाजार में दो वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR-RWD) है।

    शहर वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत (रुपये में) ऑन-रोड कीमत (रुपये में)
    दिल्ली RWD 59.89 लाख 60.99 लाख
    LR-RWD 67.89 लाख 69.14 लाख
    मुंबई RWD 59.89 लाख 61.07 लाख
    LR-RWD 67.89 लाख 69.15 लाख
    गुरुग्राम RWD 59.89 लाख 66.76 लाख
    LR-RWD 67.89 लाख 75.61 लाख

    Tesla Model Y की बैटरी और रेंज

    Tesla Model Y को सिंगल कॉन्फिगरेशन ऑप्शन के साथ लाई गई है। Model Y RWD वेरिएंट की रेंज 500km तक देती है, जबकि के मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 622km तक देती है। दोनों की ही टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। इसका RWD वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकता है।

    डिजाइन और फीचर्स

    Tesla Model Y के नए वर्जन में पिछले मॉडल की तुलना में कई डिजाइन अपडेट देखने के लिए मिले हैं। इसके फ्रंट में स्लीकर लाइट्स दी गई है, जो इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा मॉडर्न लुक देती है। इसके अलावा, साइज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई है। इसे पर्ल व्हाइट, स्टील्थ ग्रे, डीप ब्लू मेटैलिक, अल्ट्रा रेड, क्विकसिल्वर और डायमंड ब्लैक जैसे पेंट कलर डिजाइन के साथ पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- 60 लाख नहीं 6 लाख रुपए में घर आ जाएगी टेस्ला की कार, इस बैंक के साथ हुआ करार; देखें कितनी ईएमआई बनेगी?