Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में शुरू हुआ Tesla का पहला Supercharger, ईवी चार्ज करने के लिए कितनी देनी होगी कीमत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    Tesla Supercharger Mumbai अमेरिकी इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता टेस्‍ला की ओर से भारत में अपनी कारों की बिक्री को जुलाई महीने से शुरू किया गया है। इसके बाद अब अगस्‍त की शुरुआत में निर्माता ने देश में पहला Supercharger को शुरू कर दिया है। भारत में कहां पर पहले सुपरचार्जर को शुरू किया गया है। इससे गाड़ी चार्ज करने के लिए क्‍या कीमत देनी होगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tesla के सुपरचार्जर से कार को चार्ज करने के लिए क्‍या देनी होगी कीमत। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिका की इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Tesla ने भारत में 15 जुलाई को अपनी पहली गाड़ी को लॉन्‍च किया है। इसके बाद अब अगस्‍त के शुरू में निर्माता की ओर से पहले सुपरचार्जर को भी लगाया गया है। इस चार्जर को किस शहर में सबसे पहले लगाया गया है। टेस्‍ला के सुपरचार्जर की क्‍या खासियत है। इससे गाड़ी को चार्ज करने के लिए क्‍या कीमत देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla ने लगाया SuperCharger

    Elon Musk के स्‍वामित्‍व वाली अमेरिकी इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Tesla ने भारत में पहली गाड़ी को लॉन्‍च करने के बाद अब पहले सुपर चार्जर को भी लगा दिया है।

    किस शहर में लगाया चार्जर

    टेस्‍ला की ओर से मुंबई में पहले सुपर चार्जर को लगाया गया है। मुंबई के बांंद्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स में टेस्‍ला के शोरूम पर इस सुपर चार्जर को लगाया गया है। बीकेसी में टेस्‍ला ने कुल चार सुपर चार्जर लगाए हैं।

    किस कीमत पर होगी चार्जिंग

    सोशल मी‍डिया पर Tesla Club India अकाउंट पर किए गए पोस्‍ट के मुताबिक टेस्‍ला के सुपर चार्जर से ईवी को चार्ज करने के लिए 24 रुपये प्रति किलोवाट आवर की दर से भुगतान (EV charging cost) करना होगा। 4 V4 स्‍टाल चार्जर के लिए यह भुगतान करना होगा। इसके अलावा 11 किलोवाट आवर के चार्जर के लिए 14 रुपये प्रति किलोवाट आवर की दर से भुगतान किया जा सकेगा।

    कैसे होगी चार्जिंग

    टेस्ला के सुपर चार्जर का उपयोग (electric car charging) करने के लिए टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को टेस्‍ला एप का उपयोग करना होगा। एप में पहले उपलब्‍धता को देखा जाएगा और फिर अपने लिए स्‍लॉट बुक करने के बाद ईवी को प्लग इन करना होगा। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल चार्जिंग की प्रगति की निगरानी करने, चार्ज करते समय सूचनाएं प्राप्त करने और चार्जिंग के लिए भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है।

    मुंबई के बाद कहां लगेगा सुपर चार्जर

    टेस्‍ला की ओर से सबसे पहले शोरूम को मुंबई में शुरू किया गया। जिसके बाद यहीं पर पहले सुपर चार्जर को भी लगाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के बाद निर्माता की योजना दिल्‍ली में अपने दूसरे शोरूम को शुरू करने की है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि मुंबई के बाद टेस्‍ला के सुपर चार्जर को दिल्‍ली में लगाया जाएगा।