Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले भारत में दौड़ता दिखा Tesla Cybertruck, जानें कीमत और कब तक हो सकता है लॉन्च

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 04:00 PM (IST)

    Tesla Cybertruck India अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla की ओर से कई देशों में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tesla Cybertruck लॉन्‍च से पहले ही भारतीय सड़कों पर देखा गया है। कहां पर इसे देखा गया है। कब तक टेस्‍ला भारत में अपना सफर शुरू कर सकती है। साइबरट्रक की क्‍या कीमत है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    भारतीय सड़कों पर लॉन्‍च से पहले दिखाई दिया Tesla Cybertruck

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया के कई देशों में Tesla की कारों को काफी पसंद किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर किए जाने वाले Cybertruck को हाल में ही भारत में भी देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किस राज्‍य में इस ट्रक को देखा गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे ऑफर किया जाता है। कब तक टेस्‍ला भारत में अपना सफर शुरू कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आया Tesla Cybertruck

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्‍ला साइबरट्रक को भारत में देखा गया है। जानकारी के मुताबिक गुजरात के एक व्‍यापारी की ओर से इस ट्रक को दुबई से इंपोर्ट करवाया गया है। इसी ट्रक की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल हो रही थींं। जिसमें यह ट्रक एक फ्लैटबेड ट्रक पर मुंबई के पास देखा गया था।

    किसने मंगवाया ट्रक

    रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के सूरत में एक व्‍यवसायी ने इस साइबरट्रक को दुबई से मंगवाया है। इस व्‍यवसायी का नाम लावजी बादशाह बताया जा रहा है। ट्रक पर दुबई की नंबर प्‍लेट है, जिससे यह पता चलता है कि इसे दुबई से भारत लाया गया है।

    क्‍या विदेशों से ऐसे आ सकती हैं कारें

    आमतौर पर जब भी किसी गाड़ी को विदेश से भारत लाया जाता है तो सरकार की ओर से उस पर टैक्‍स वसूल किया जाता है। जिसके बाद उसे भारत में रजिस्‍ट्रेशन करवाकर उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन अगर गाड़ी पर विदेशी नंबर प्‍लेट हो और वह भारत में चलाया जाए तो उसे लाने के बाद सिर्फ कुछ महीनों तक के लिए ही निजी उपयोग में लाया जा सकता है। इस तरह के वाहन को कार्नेट के जरिए भारत में कुछ समय तक के लिए लाया जा सकता है और अवधि पूरी होने के बाद उसे वापस उसी देश भेजना होता है जहां से वाहन को भारत लाया गया था।

    क्‍या है खासियत

    कंपनी की ओर से इसे स्‍टेलनेस स्‍टील से बनाया जाता है। जिससे हादसा होने पर काफी कम नुकसान होता है। फुली इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ ऑफर किया जाता है। यह ट्रक 548 किलोमीटर की रेंज, 845 हॉर्स पावर के साथ आता है। मिड रेंज मॉडल के मुकाबले यह ट्रक 2.6 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्‍पीड पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे की है। सिर्फ 15 मिनट की सुपरचार्जिंग में इस ट्रक को 218 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें आगे की ओर 18.5 इंच की टचस्‍क्रीन मिलती है, जबकि पीछे की ओर 9.4 इंच की स्‍क्रीन को दिया गया है। इस ट्रक में 15 स्‍पीकर, 2 सब वूफर, वायरलैस चार्जिंग, 20 इंच के व्‍हील्‍स, बैटरी और ड्राइव यूनिट पर आठ साल या 2.40 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जाती है।

    कब तक भारत में होगी लॉन्‍च

    टेस्‍ला की ओर से भारत में लॉन्‍च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हाल में ही कई खबरें आई थीं, जिसमें यह बताया गया था कि टेस्‍ला ने मुंबई में पहले शोरूम की जगह फाइनल कर दी है और कुछ समय बाद इसकी कुछ कारों की टेस्टिंग पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेस पर करते हुए देखा जा चुका है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि अगले कुछ महीनों में टेस्‍ला की ओर से भारत में लॉन्‍च को लेकर औपचारिक घोषणा की जा सकती है।