Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tesla के Cyberbeast ने नीलामी में बनाया Record, दोगुनी कीमत पर बिका ट्रक, जानें क्‍या हैं खूबियां

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:15 AM (IST)

    दुनिया की सबसे बड़ी Electric Car निर्माता Tesla की ओर से कई बेहतरीन कारों और साइबर ट्रक को ऑफर किया जाता है। हाल में ही एक नीलामी के दौरान Tesla के Cyberbeast को दोगुनी कीमत पर खरीदा गया है। इसे किस कीमत पर खरीदा गया है और Tesla के Cyberbeast ट्रक में क्‍या खूबियां दी जाती हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tesla Cyberbeast ट्रक एक नीलामी में अपने मूल्‍य से दोगुनी कीमत पर बेचा गया।

    ऑटो, डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Tesla के बैटरी इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक या Cyberbeast का ट्राई-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन को सोथबी की मोटरस्पोर्ट नीलामी में 99 हजार अमेरिकी डॉलर की कीमत से दोगुने से भी ज्‍यादा कीमत पर बेचा गया है। लाइन साइबरट्रक यह वह मॉडल है जिसकी डिलीवरी कम से कम साल 2025 तक ग्राहकों को किए जाने की उम्मीद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते चली नीलामी

    सोथबी मोटरस्‍पोर्ट में टेस्‍ला के इस ट्रक के लिए हुई यह नीलामी करीब एक हफ्ते तक चली। मंगलवार को खत्‍म हुई नीलामी में इस साइबरबीस्ट के लिए सबसे ज्‍यादा बोली 262,500 अमेरिकी डॉलर की लगाई गई थी। सोथबी के नीलामी आयोजकों को उम्मीद थी कि ट्रक 99 हजार अमेरिकी डॉलर के सुझाए गए खुदरा मूल्य से कहीं अधिक कीमत पर बिकेगा, लेकिन नीलामी में बोली की लड़ाई पहली बार टेस्ला ट्रक के साइबरबीस्ट मॉडल के लिए हुई। बिल्कुल नए ट्रक के लिए कुल 108 बोलियाँ लगाई गईं, जिसे एक डीलर द्वारा नीलामी में बेचा गया।

    पहला हाई एंड मॉडल हुआ नीलाम

    सोथबी के मुताबिक बेचा गया साइबरबीस्ट नीलामी ब्लॉक में पहुंचने वाला पहला हाई-एंड मॉडल था। दो हफ्ते पहले एसबीएक्स कार्स में साइबरट्रक के लिए चल रही नीलामी 96 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी।

    यह भी पढ़ें- Ultraviolette F77 की बैटरी और ड्राइवट्रेन पर मिलेगी ज्‍यादा Warranty,कंपनी ने पेश किए तीन पैक

    क्‍या हैं खूबियां

    टेस्‍ला के इस साइबरट्रक में कई बेहतरीन खूबियों को दिया जाता है। यह ट्रक 340 मील की रेंज, 845 हॉर्स पावर के साथ आता है। मिड रेंज मॉडल के मुकाबले यह ट्रक 2.6 सेकेंड में जीरो से 60 माइल प्रति घंटे तक की स्‍पीड पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्‍पीड 130 मील प्रति घंटे की है। सिर्फ 15 मिनट की सुपरचार्जिंग में इस ट्रक को 136 मील की रेंज मिलती है। इसमें आगे की ओर 18.5 इंच की टचस्‍क्रीन मिलती है, जबकि पीछे की ओर 9.4 इंच की स्‍क्रीन को दिया गया है। इस ट्रक में 15 स्‍पीकर, 2 सब वूफर, वायरलैस चार्जिंग, 20 इंच के व्‍हील्‍स, बैटरी और ड्राइव यूनिट पर आठ साल या 1.50 लाख मील की वारंटी दी जाती है।