Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA 2023 में लॉन्च कर सकती है तीन नई दमदार कारें, ये गाड़ियां हैं इस लिस्ट में शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 07:12 PM (IST)

    Tata upcoming car list भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें कंपनी इस साल कई नई दमदार कारें लेकर आने वाली है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    2023 में TATA लॉन्च करने वाली है तीन नई दमदार कारें,

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। वाहन निर्माता कंपनी 2023 में अपनी कई नई कारों को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में कुछ कारों को पेश किया था। चलिए, आपको इसके बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Racer

    टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज रेसर स्पोर्टी हैचबैक का प्रदर्शन किया था। कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से पुष्टि की थी कि वह अल्ट्रोज रेसर को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।अल्ट्रोज रेसर नियमित अल्ट्रोज हैचबैक पर बेस्ड है। इसमें कई नई सुविधा भी मिल सकती है।

    रेसर को बोनट और छत पर सफेद धारियों के साथ लाल और काले रंग की एक डुअल-टोन थीम भी मिलता है। कार में ब्लैक-आउट ओआरवीएम, रूफ रेल्स, पीछे एक एक्सटेंडेड स्पॉइलर और अलॉय व्हील्स भी हैं। हालांकि अलॉय और टायर का साइज पहले जैसा ही है। यूआई के साथ 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। अल्ट्रोज रेसर में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें, एक वायरलेस चार्जर, एक एयर प्यूरीफायर और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है।

    Tata Altroz CNG

    भारतीय बाजार में Tata Altroz CNG को पेश किया है। अल्ट्रोज सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप होगा जो टैंक को बूट फ्लोर में फिट करने की अनुमति देता है, इसमें बूट स्पेस से कोई भी समझौता नहीं किया गया है। टैंक की क्षमता 30 लीटर है। कंपनी ने बूट स्पेस का खुलासा नहीं किया है।

    पावरट्रेन की बात करें तो Altroz CNG में वही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है।

    Tata Punch CNG

    आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया था। पंच सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप होगा जो टैंक को बूट फ्लोर में फिट करता है। प्रत्येक टैंक की क्षमता 30 लीटर है। कंपनी ने बूट की क्षमता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पंच के रेगुलर वेरिएंट में 345 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।पावरट्रेन की बात करें तो पंच सीएनजी में 1.2-लीटर, 3-सिल, एनए पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

    CNG मोड में इंजन 77 PS कम और 93 Nm का टार्क पैदा करता है। इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन मिलेगा।