Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tigor को खरीदना हो गया महंगा, जानें किस वेरिएंट की कीमत में हुई कितनी बढ़ोतरी

    भारत की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर Tata Tiaor को ऑफर किया जाता है। अब इस गाड़ी को खरीदना महंगा हो गया है। निर्माता की ओर से इसके कई वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। किस वेरिएंट में कितनी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sat, 10 May 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    टाटा टिगोर की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Tata Tigor की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। टाटा की ओर से इसके किन वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी (Tata Tigor price hike)  हुई है। अब किस कीमत पर इस गाड़ी काे खरीदा जा सकेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई Tata Tigor

    टाटा मोटर्स की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Tata Tigor को खरीदना अब महंगा हो गया है। निर्माता की ओर से इसकी कीमतों में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसे लागू भी कर दिया गया है और बढ़ी हुई कीमत को वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है।

    किन वेरिएंट्स की बढ़ी कीमत

    निर्माता की ओर से बेस वेरिएंट (Tigor variant-wise increase) की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके सेकेंड बेस वेरिएंट से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। XE वेरिएंट और XZ Plus Lux की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं XM, XZ, XZ Plus की कीमत में 10 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। ऑटोमैटिक और सीएनजी में भी सभी वेरिएंट्स की कीमत अपडेट की गई है। सीएनजी में सिर्फ XZ Plus Lux की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है।

    कितनी हुई कीमत

    Tata Tigor XE वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत (Tata Tigor updated prices) छह लाख रुपये ही रखी गई है। इसके बाद XM की नई कीमत 6.80 लाख रुपये, XZ की नई कीमत 7.40, XZ Plus की नई कीमत आठ लाख रुपये रखी गई है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 7.35 लाख रुपये से 8.55 लाख रुपये रखी गई है। सीएनजी में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से 9.55 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

    किनसे है मुकाबला

    टाटा की ओर से टिगोर को कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Hyundai Aura के साथ होता है। वहीं कीमत के मामले में इसे कई Maruti Suzuki, Hyundai और Toyota की हैचबैक और Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra, Kia, Skoda, Toyota की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट की कारों से भी चुनौती मिलती है।