Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2026 में लॉन्च होगी Tata Sierra EV और ICE मॉडल, कई प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से होगी लैस

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:49 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि वे Tata Sierra EV को 2025 के अंत तक और ICE मॉडल को 2026 की शुरुआत में लॉन्च करेंगे। Sierra EV में बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हुट होगा जो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है। इंटीरियर में तीन स्क्रीन सेटअप और ADAS फीचर्स होंगे। Sierra में 1.5-लीटर पेट्रोल/डीजल इंजन या हैरियर का 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन हो सकता है।

    Hero Image
    Tata Sierra की वापसी EV और ICE मॉडल जल्द होंगे लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने Tata Sierra EV और ICE मॉडल के लॉन्च होने की पुष्टि कर है। जो कार एक समय भारत की सड़को पर राज करती थी, अब उसकी फिर से वापसी होने वाली है। इसके बारे में कंपनी ने एक निवेशकों की बैठक के दौरान बताया है। जिसके मुताबिक, कंपनी पहले 2025 के अंत तक सिएरा ईवी (Sierra EV) लॉन्च करेगी, और फिर 2026 की शुरुआत में सिएरा आईसीई (ICE) मॉडल को लॉन्च करेगी। कुछ ऐसा ही टाटा कर्व के समय भी देखने के लिए मिला था। आइए जानते हैं कि Sierra EV और ICE में क्या कुछ खास देखने के लिए मिल सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Sierra का डिजाइन

    नई Sierra EV का डिजाइन पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग है, लेकिन इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हुट दिया गया, जो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है। इसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था। वहीं, नई सिएरा का लुक लोगों को काफी पसंद भी आया था। इसके रैप-अराउंड रियर विंडो को शानदार टच देने के साथ ही अलग डिजाइन भी दिया गया है, जो भारतीय बाजार में आने वाली किसी भी कार में देखने के लिए नहीं मिलता है।

    Tata Sierra का इंटीरियर

    इसका इंटीरयर कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स से लैस रहने वाला है। इसमें तीन स्क्रीन सेटअप देखने के लिए मिलेगी, जिसकी कुछ फोटोज हाल ही में वायरल हुई है। इसमें चार-स्पोक डिज़ाइन वाले स्टीयरिंग देखने के लिए मिल सकते है। टाटा की इस कार में ADAS फीचर्स देखने के लिए मिल सकता है।

    Tata Sierra का पावरट्रेन

    टाटा सिएरा में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन देखने के लिए मिल सकता है या फिर हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी दिया जा सकता है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को दो बैटरी पैक के साथ ऑफर किया जा सकता है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में क्वाड व्हील ड्राइव पेश किया है, जो नई हैरियर ईवी में देखने के लिए मिला है। यह फीचर सिएरा में भी देखने के लिए मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Xiaomi की राह Huawei, Tesla ही नहीं Rolls-Royce और Mercedes को टक्कर देने के लिए लाई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार