Xiaomi की राह Huawei, Tesla ही नहीं Rolls-Royce और Mercedes को टक्कर देने के लिए लाई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार
स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi के बाद Huawei ने भी इलेक्ट्रिक कार बाजार में कदम रखा है। Huawei ने चीन में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान Maextro S800 लॉन्च की है। यह कार Rolls-Royce Ghost और Mercedes-Maybach S-Class को टक्कर देगी। लॉन्च के पहले सप्ताह में ही इसे 3600 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। Huawei और JAC Motors की साझेदारी में बनी इस कार में फाइव स्टार लाउंज जैसे फीचर्स हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi अपनी इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल लेवल पर पेश कर चुकी है। वहीं, अब Huawei भी इस राह पर चल पड़ी है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Huawei Maextro S800 को चीन में लॉन्च किया है। नई इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान Maextro S800 के जरिए सीधे तौर पर Rolls-Royce Ghost और Mercedes-Maybach S-Class को टक्कर देते हुए दिखाई दे रही है। इसके लॉन्च होने के पहले सप्ताह में ही 3,600 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं, जिसमें से 1,600 बुकिंग तो पहले ही दिन हो गईं। आइए Huawei की इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान Maextro S800 के बारे में जानते हैं कि इसमें क्या खास दिया गया है, जिसकी वजह से यह पूरी दुनिया में तेजी से पॉपुलर हो रही है।
कैसी है Huawei Maextro S800?
इसे Huawei और JAC Motors की पार्टनरशिप से डेवलप किया गया है। यह न केवल एक इलेक्ट्रिक कार है, बल्कि एक चलती-फिरती फाइव स्टार लाउंज है। यह कार उन लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है, जो Rolls-Royce और Mercedes-Maybach S-Class जैसी कार चाहते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं।
Maextro S800 का डिजाइन
इसका डिजाइन पूरी तरह से यूरोपीय फुल-साइज लग्जरी कार जैसा ही है। इसकी लंबाई 5.48 मीटर है, जो Maybach S-Class से भी ज्यादा है। इसमें लंबा बोनट, कर्व्ड रूफलाइन, Rolls-Royce जैसे डिस्क व्हील्स, Maybach जैसी बाय-टोन फिनिश दिया गया है। इसकी वजह से इसका लुक हाई-एंड सेडान जैसा है।
Maextro S800 का इंटीरियर
इसका इंटीरियर किसी चलते-फिरते पेंटहाउस की तरह की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें Rolls-Royce की तरह इंटरैक्टिव सितारों वाली छत यानी स्टारी स्काई रूफ, जीरो-ग्रैविटी सीट्स, हेडरेस्ट में स्पीकर्स, 43 स्पीकर्स वाला Huawei साउंड सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल गेज क्लस्टर, 17.7 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 12.3 इंच पैसेंजर स्क्रीन, HarmonyOS के साथ वॉइस, जेस्चर और ड्राइवर प्रोफाइल कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maextro S800 के फीचर्स
Huawei की इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान कार में ADS 4.0 सिस्टम दिया गया है जो 32 सेंसर और LiDAR के साथ आता है। इस सिस्टम की वजह से यह कार बिना ड्राइवर के सड़क पर चल सकती है, चाहे वो पतली गलियां हो या फिर शहर की सड़कें। इसमें Level 3 ऑटोनोमस ड्राइविंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी वजह से यह कई परिस्थितियों में बिना ड्राइवर इनपुट के चलाई जा सकती है।
Maextro S800 के पावरट्रेन
Huawei की इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान कार को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है, जो इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड है। इसका फुली इलेक्ट्रिक वर्जन में 95 kWh बैटरी दिया गया है, जो ड्यूल मोटर सेटअप की मदद से 523 hp पावर जनरेट करता है। यह सिंगल चार्ज में 702 किमी (CLTC) तक की रेंज देगी। इसके हाइब्रिड वेरिएंट में 1.5L इंजन के साथ 65 kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह 523 hp की पावर जनरेट करता है। इसका इलेक्ट्रिक रेंज 160–193 मील और टोटल रेंज 1,333 किमी तक तक है।
Maextro S800 की कीमत
Huawei Maextro S800 के बेस वेरिएंट की कीमत 708,000 युआन (लगभग 82 लाख रुपये) और Flagship की कीमत 1,018,000 युआन (लगभग 1.18 करोड़ रुपये) है। ग्लोबल बाजार में इसका मुकाबला Mercedes-Maybach S480 (1.68 करोड़) और Rolls-Royce Ghost (4.8 करोड़) से बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।