लॉन्च से पहले फिर दिखी TATA Punch EV, जानिए संभावित फीचर्स और कीमतों के बारे में
सामने का लुक आप टाटा पंच की तरह देख सकते हैं। साइड से देखने में आपको टाटा टियागो और टिगोर की अलॉय व्हील की याद दिलाएगी। पीछे की तरफ प्रोफाइल में हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप रियर वाइपर और एलईडी टेललाइट्स के साथ एक विस्तारित रूफ स्पॉइलर देखा जा सकता है। कंपनी इसको जल्द लॉन्च करने की तैयारियों में है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल को जल्द लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसका नाम टाटा पंच ईवी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लॉन्च से पहले ही ये इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन पर पार्क करते हुए देखा गया है। आइये जानते हैं टाटा ईवी कितनी होगी खास?
टाटा पंच ईवी कितनी होगी खास?
जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है, पंच ईवी को एक ईवी स्टेशन पर चार्ज किया जा रहा था। दिलचस्प बात यह है कि चार्जिंग पोर्ट ग्रिल के नीचे फ्रंट बम्पर पर इंस्टाल किया गया है। इसके अलावा, सामने का लुक आप टाटा पंच की तरह देख सकते हैं। साइड से देखने में आपको टाटा टियागो और टिगोर की अलॉय व्हील की याद दिलाएगी। पीछे की तरफ, प्रोफाइल में हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, रियर वाइपर और एलईडी टेललाइट्स के साथ एक विस्तारित रूफ स्पॉइलर देखा जा सकता है।
कैसा होगी टाटा पंच ईवी का इंटीरियर?
इस साल की शुरुआत में, पंच ईवी के इंटीरियर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलावों का पता चला था। केबिन में एक समान डैशबोर्ड लेआउट था, हालांकि, इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आर्मरेस्ट और नेक्सॉन ईवी के समान एक ज्वेल रोटरी गियर बॉक्स के साथ फिर से डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल मिल जाता है।
टाटा पंच ईवी बैटरी पैक और रेंज
हमें उम्मीद है कि पंच ईवी दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ आ सकती है, जो सिंगल चार्ज पर 200 से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी। कीमत के लिहाज से देखा जाए तो कयास लगाया जा रहा है कि ईवी पंच की कीमतों 10 लाख से लेकर 13 लाख के भीतर हो सकती है।
कब होगी लॉन्च?
कंपनी इसको जल्द लॉन्च करने की तैयारियों में है। हालांकि इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा होना अभी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।