अगले महीने लॉन्च हो सकती Tata Punch CNG कार, जानें क्या कुछ होगा खास?
टाटा पंच सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप देगी। टैंक को बूट फ्लोर में फिट किया गया है। टैंक की क्षमता 30 लीटर है। कंपनी ने बूट स्पेस की क्षमता में कोई कमी नहीं छोड़ी है। Punch के रेगुलर वेरिएंट में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलने की संभावनाएं हैं। कयास लगाया जा रहा है कि अपकमिंग सीएनजी कार अगले महीने तक आ सकती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने पहली बार पंच सीएनजी को इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। पंच टाटा का चौथा सीएनजी मॉडल होगा लेकिन नए ट्विन-सिलेंडर टैंक पाने वाला दूसरा मॉडल होगा। 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन को पेट्रोल संस्करण से आगे बढ़ाया जाएगा और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। आइये जानते हैं कब होगी ये सीएनजी गाड़ी लॉन्च?
कितना दमदार है इसका इंजन?
इंजन की बात करें तो पेट्रोल मोड में यह 86hp की पावर और 113Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि टाटा पंच CNG मोड में यह 77hp और 97Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। लॉन्च होने पर पंच सीएनजी हुंडई एक्सटर सीएनजी को इंडियन मार्केट में कड़ी टक्कर देगी।
मिलेगा तगड़ा बूट स्पेस
टाटा पंच सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप देगी। टैंक को बूट फ्लोर में फिट किया गया है। टैंक की क्षमता 30 लीटर है। कंपनी ने बूट स्पेस की क्षमता में कोई कमी नहीं छोड़ी है। Punch के रेगुलर वेरिएंट में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलने की संभावनाएं हैं।
TATA PUNCH EV
टाटा मोटर्स ने हाल के दिनों में पुष्टि की है कि अपनी अपनी माइक्रो SUV का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी। Tata Punch EV ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जो Altroz हैचबैक पर बेस्ड है। पंच ईवी को जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित किया जाएगा जो टियागो और टिगोर ईवी को पावर देता है। बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी दो बैटरी पैक के साथ पंच ईवी पेश करेगी। इसको अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।