Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने वेरिएंट से Tata Nexon XT+ में क्या हुए हैं बदलाव?

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 06 Aug 2019 08:37 AM (IST)

    Tata Motors ने चुपचाप अपनी नई Nexon SUV के XT+ वेरिएंट को पेश कर दिया है

    पुराने वेरिएंट से Tata Nexon XT+ में क्या हुए हैं बदलाव?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने चुपचाप अपनी नई Nexon SUV के XT+ वेरिएंट को पेश कर दिया है। कंपनी ने नई Tata Nexon XT+ वेरिएंट को अब कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है और इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.02 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। पुराने XT ट्रिम्स से अगर इसकी तुलना करें तो यह 7000 रुपये महंगी है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नए और अपडेटेड फीचर्स जैसे - रियर AC वेंट्स, DRLs और आदि शामिल किए हैं। Nexon में अब बड़ा 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि पुराने 6.5 यूनिट से बड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टाटा नेक्सन XT+ ट्रिम अब ज्यादा फीचर्स के साथ आती है, जैसे इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 8-स्पीकर सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल (मैनुअल), हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फॉग लैंप्स, रियर AC वेंट्स और एक एक्सटर्नल एंटेना दिया गया है। इससे पहले Nexon सिर्फ रियर एयर वेंट्स के साथ आती थी। इसके अलावा कंपनी ने नया टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल किया है जो कि एक अपडेटेड सिस्टम है जिसमें बेहतर टच-रिस्पांस और यूजर इंटरफेस मिलता है। इससे पहले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम सिर्फ XZ, XZ+, XZA+ ट्रिम्स में मिलता था।

    इस साल जून महीने में टाटा मोटर्स ने Nexon SUV के साथ कई फीचर्स अपग्रेड कर दिए थे, जिसमें एंटेना की लंबाई बढ़ाई गई थी और नॉन-टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले में कुछ अपडेट्स किए गए थे। इसके अलावा टाटा ने अपने इंटीरियर ट्रिम को भी डार्कर शेड में अपडेट किया है।

    यह भी पढ़ें:

    Hyundai Creta का स्पोर्ट्स एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत Rs 12.78 लाख से शुरू

    मानसून के मौसम में ऐसे चलाएंगे कार तो दुर्घटना से हमेशा रहेंगे दूर

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप