Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tata Nexon Vs Punch: टाटा की दो सबसे अधिक बिकने वाली कार कितनी खास,कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 05:30 PM (IST)

    भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये तक है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इंडियन मार्केट में टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है। इस कार में फीचर्स के तौर पर 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑटो एसी मिलता है।

    Hero Image
    टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये तक है।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक पंच और नेक्सन है। वाहन निर्माता कंपनी ने नेक्सन को साल 2017 में लॉन्च किया था। इसके बाद पंच को 2021 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में पंच जब से मार्केट में लॉन्च हुई है तब से ये लोगों को ये काफी अधिक पसंद आ रही है। इसके फीचर्स और बजट के कारण। इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जिसके कारण इसे पसंद किया जाता है। टाटा की ये दोनों ही कारें सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेक्सन और पंच

    टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग कार में से एक है। बीते नवंबर में पंच की सेल टाटा नेक्सन के लगभग बराबर ही है। इन दोनों के ब्रिकी आंकड़ों में काफी अंतर रहा है। नवंबर 2023 में Tata Nexon की 14,916 यूनिट्स बिकीं जबकि नवंबर 2022 में 15,871 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं नवंबर 2023 में Tata Punch की 14,383 यूनिट्स बिकीं जबकि नवंबर 2022 में 12,131 यूनिट्स बिकी थीं।

    वहीं सालाना आधार पर पंच की सेल बढ़ी है और नेक्सन की घटी है। इन आंकड़ों के साथ नवंबर महीने में टाटा नेक्सन सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है और टाटा पंच सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है।

    Tata Nexon

    भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये तक है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) का ऑप्शन भी है।

    Tata Punch

    इंडियन मार्केट में इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। इस कार में फीचर्स के तौर पर 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स/वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक केवल इंजन ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल मिलता है। जो 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।