2030 तक Tata Motors लॉन्च करेगी 30 कारें; सात होंगी एकदम नई गाड़ियां, Sierra से लेकर Avinya तक लिस्ट में शामिल
Upcoming Tata cars in India टाटा मोटर्स ने 2030 तक 30 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है जिसमें 7 बिल्कुल नई गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी 2026 से 2030 के बीच पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों में 33000-35000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश का उद्देश्य सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स और नेक्स्ट जेनरेशन के पावरट्रेन को डेवलप करना है। कंपनी का फोकस माइक्रो-सेगमेंट्स पर है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने इनवेस्टर्स डे इवेंट में 2030 तक का प्लान बताया। कंपनी ने अलगे पांच साल में कंपनी 30 नए प्रोडक्ट लाने की प्लानिंग कर रही है। इसमें हाल में आने वाली गाड़ियों को अपडेट करने के साथ ही नई कारें भी शामिल है। 2030 तक कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 15 अलग-अलग नाम शामिल करने वाली है, जो हाल में 8 है। टाटा मोटर्स ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब हुंडई ने भी भारत में 2030 तक 26 मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है।
टाटा लॉन्च करेगी सात नई गाड़ियां
टाटा मोटर्स के इस प्लान में 2026 से 2030 के बीच अपने पैसेंजर व्हीकल भी शामिल है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी है। इस बीच कंपनी करीब 33,000-35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह पैसा सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स (SDVs), और अगली जनरेशन के पावरट्रेन को डेवलप करने के लिए किया जाएगा। कंपनी का ज्यादातक फोकस माइक्रो-सेगमेंट्स पर है ताकि अगले 18-24 महीनों से आगे भी वृद्धि बरकरार रखी जा सके।
सात नई गाड़ियां कौन सी होंगी?
- टाटा मोटर्स साल 2030 तक 30 प्रोडक्ट लेकर आने वाला है, जिसमें से 23 तो मौजूदा मॉडल के अपडेट्स होने वाले है। इसमें नेक्सॉन की अलगी जनरेशन, च ICE का फेसलिफ्ट, और हैरियर व सफारी के लिए नया पेट्रोल इंजन तक शामिल है। सबसे ज्यादा ध्यान उन 7 गाड़ियों को लेकर है, जो एकदम नई होने वाली है। कंपनी साल 2025 के अंत तक Sierra का ICE और EV दोनों वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इसके साल 2027 में Avinya रेंज को लॉन्च किया जा सकता है।
- इसके अलावा बाकि चार गाड़ियों में से दो इलेक्ट्रिक और दो ICE मॉडल्स होने वाली है। कंपनी की तरफ से अभी तक इनके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों को नेक्सॉन और पंच के नीचे लाया जा सकता है। यह कूपे SUV हो सकती है। एक बात पक्की है कि यह दोनों ही गाड़ियां किसी न किसी रूप में SUV होने वाली है।
यह भी पढ़ें- 2026 में लॉन्च होगी Tata Sierra EV और ICE मॉडल, कई प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से होगी लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।