Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tata Motors Sales Report: सितंबर के महीने में टाटा मोटर्स की रही बल्ले-बल्ले, इतने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 05:21 PM (IST)

    Tata Motors Sales Report टाटा मोटर्स के लिए पिछला महीना काफी शानदार रहा है। आपको बता दें कंपनी को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में सितंबर 2021 की तुलना में बीते महीने 42.1% की ईयरली ग्रोथ मिली है। सितंबर 2022 में कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 44% बढ़कर 80633 यूनिट्स रही है

    Hero Image
    सितंबर के महीने में टाटा मोटर्स की रही बल्ले-बल्ले

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors sales report: वाहन निर्माता कंपनियों ने सितंबर महीने के सेल्स के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिए हैं। पिछले महीने से फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, जिसका फायदा कंपनियों को काफी मिल रहा है। गणेश चतुर्थी और नवरात्रि शुरू की वजह से लगभग सभी कंपनियों की सालाना और मंथली ग्रोथ मिली है। इसी में टाटा मोटर्स का जलवा देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा मोटर्स के लिए पिछला महीना काफी शानदार रहा

    टाटा मोटर्स के लिए पिछला महीना काफी शानदार रहा है। आपको बता दें कंपनी को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में सितंबर 2021 की तुलना में बीते महीने 42.1% की ईयरली ग्रोथ मिली है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1.71 लाख यूनिट्स सेल की थी, जो पिछले महीने बढ़कर 2.43 लाख यूनिट्स हो गई है। सितंबर 2022 में कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 44% बढ़कर 80,633 यूनिट्स रही है, जो एक साल पहले इसी दौरान कुल 55,988 यूनिट्स रही थी।

    टाटा कमर्शियल व्हीकल सेल

    आपको बता दें पिछले महीने टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल की 32,979 यूनिट्स की सेल की है, जबकि सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 30,258 यूनिट्स की थी। वहीं ICE की सेल  24,652 यूनिट्स के मुकाबले  78 प्रतिशत की YoY मात्रा में बढ़ोतरी के साथ 43,999 यूनिट्स की रही है। जबकि Q2 FY23 की बिक्री में 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है,क्योकि 1,30,803 यूनिट्स को 81,229 यूनिट्स के मुकाबले दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ें- 

    Mukesh Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी के कलेक्शन में जुड़ी नई कार, कीमत इतनी की खरीद लेंगे नया घर

    MG Hector के नए हाइब्रिड SUV का वेरिएंट हुआ पेश, जानें इसमें क्या है खास

    टाटा इलेक्ट्रिक वाहन सेल

    वहीं टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन की बात करें तो Q2 FY23 में, टाटा की EV संख्या पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 2,704 यूनिट के मुकाबले 11,522 यूनिट्स  की सेल थी। जिसमें 326 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी देखी गई है।