Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी के कलेक्शन में जुड़ी नई कार, कीमत इतनी की खरीद लेंगे नया घर

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 04:13 PM (IST)

    Mukesh Ambani Car Collection भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के घर में एक से बढ़कर एक महंगी कारें मौजूद हैं। आज हम आपको Bentley Bentayga V8 कार से जुड़ी कुछ खास बातों को बताने जा रहे है।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी के कलेक्शन में जुड़ी नई कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mukesh Ambani Car Collection: भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के घर में एक से बढ़कर एक महंगी कारें मौजूद हैं। इस लिस्ट में शामिल होने वाली गाड़ियों मे (Maybach 62), मर्सिडीज (Mercedes-Benz G-Wagen),रोल्स रॉयस (Rolls Royce Phantom Drophead Coupe), बेंटले (Bentley Bentaygas) और रेंज रोवर (Range Rover Vogue) शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bentley Bentayga V8

    वहीं हाल के दिनों में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) को हाल में अपने पिता की कार चलाते हुए देखा गया है। ये कार बिल्कुल ब्रैड न्यू Bentley Bentayga V8 है। आज हम आपको इस कार से जुड़ी कुछ खास बातों को बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आप समझ पाएंगे आखिर देश और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी कितने बड़े कार के शौकीन है।

    ये भी पढ़ें- 

    Maruti Suzuki Grand Vitara की बुकिंग करने वालों को मिलने लगी चाबियां, धड़ल्ले से हो रही है बिक्री

    MG ZS EV prices hiked: MG ने दिया अपने ग्राहको को बड़ा झटका ! बदलाव के साथ बढ़ाई वेरिएंट्स की कीमत

    Bentley Bentayga V8 कीमत और इंजन

    इस सुपर SUV लग्जरी कार की कीमत 4.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन या 3.0-लीटर हाइब्रिड है। ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी के अनुसार इसमें 3996 cc का इंजन है और इसका माइलेज 7.6kmpl है। ये एसयूवी महज 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

    Bentley Bentayga V8  फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 10.9-इंच स्क्रीन, सुपर-हाई-रिज़ॉल्यूशन ग्राफिक्स और कनेक्टिविटी के साथ नेक्स्ट जनरेशन के इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। आपको बता दें 2021 में, अंबानी भारत में W12 वेरिएंट खरीदने वाले पहले व्यक्ति है। ये माना जाता है कि यह भारत में एकमात्र Bentley है, जो Breitling Mulliner Tourbillon वॉच के साथ आती है- जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। अगर आप भारत में Bentley Bentayga V8 को खरीदना चाहता है तो एक्सक्लूसिव मोटर्स भारत में आधिकारिक बेंटले मोटर्स पार्टनर है।